शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. iac lpg 40 percent cheaper option for customers amidst rise in petrol diesel prices
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मार्च 2021 (21:11 IST)

IAC ने कहा- महंगे पेट्रोल डीजल के बीच वाहन एलपीजी 40% सस्ता विकल्प

IAC ने कहा- महंगे पेट्रोल डीजल के बीच वाहन एलपीजी 40% सस्ता विकल्प - iac lpg 40 percent cheaper option for customers amidst rise in petrol diesel prices
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों के बीच ग्राहक वाहन एलपीजी का विकल्प चुन सकते हैं। इंडियन ऑटो-एलपीजी कोलिशन (IAC) ने मंगलवार को यह सुझाव दिया। आईएसी का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की तुलना में एलपीजी ईंधन 40 प्रतिशत सस्ता बैठता है।
देश के ऑटो एलपीजी आपूर्तिकर्ताओं के शीर्ष निकाय ने कहा कि उपभोक्ता आसानी से कन्वर्जन किट लगाकर अपने वाहनों को ऑटो एलपीजी में बदल सकते हैं। इससे उनके ईंधन बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी। 
 
आईएसी ने ऑटो एलपीजी/सीएनजी कन्वर्जन किट पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की 28 प्रतिशत की दर में कटौती की मांग की है। इससे ग्राहकों के लिए अपने वाहन में कन्वर्जन किट लगाना सुगम हो पाएगा।
 
आईएसी ने बयान में कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं, ऐसे में उपभोक्ता सस्ते विकल्प की तलाश कर रहे हैं। ऑटो एलपीजी से उपभोक्ताओं का अपनी ईंधन की लागत में अच्छी-खासी बचत करने में मदद मिलेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
AAI ने अयोध्या में अत्याधुनिक हवाई अड्डे के लिए 242 करोड़ रुपए किए मंजूर