शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hero Maestro Edge 125 ‘Stealth’ Edition launched in India at 72950
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (01:13 IST)

Maestro Edge 125 Stealth हुआ लांच, कीमत 72,950 रुपए, जानिए फीचर्स

Maestro Edge 125 Stealth हुआ लांच, कीमत 72,950 रुपए, जानिए फीचर्स - Hero Maestro Edge 125 ‘Stealth’ Edition launched in India at 72950
त्योहारी सीजन देखते हुए Hero MotoCorp ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Maestro Edge के नए अवतार Maestro Edge 125 Stealth को लांच किया है। दिल्ली के शोरूम में इस स्कूटर की कीमत 72,950 रुपए है।
 
मैस्ट्रो एज श्रृंखला के तहत लांच किए गए इस स्कूटर में 125 सीसी का इंजन है। यह नौ हॉर्सपावर और 5500 Rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
 
यह बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है। कंपनी ने मैस्ट्रो एज 125 स्टेल्थ में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है।
 
Maestro Edge 125 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉजर्स सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडिड हाइड्रोलिक डंपर के साथ सिंगल स्विंग सस्पेंशन दिया गया है।
 
कंपनी के बिक्री और सर्विस प्रमुख नवीन चौहान ने कहा कि हमारा स्कूटर ब्रांड मैस्ट्रो एज ग्राहकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। यह नया संस्करण ग्राहकों के बीच ब्रांड की अपील बढ़ाएगा।
ये भी पढ़ें
पूर्व CBI निदेशक अश्वनी कुमार ने इस कारण से की आत्महत्या, सुसाइड नोट में खुलासा