शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. #Autoexpo2016 Auto Expo, New Delhi, Yamaha, India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016 (22:57 IST)

भारत में पहली बार एमटी रेंज की बाइक लांच

भारत में पहली बार एमटी रेंज की बाइक लांच - #Autoexpo2016 Auto Expo, New Delhi, Yamaha, India
- विशेष संवाददाता 
 
नई दिल्ली। दिल्ली ऑटो एक्सपो में यामाहा ने भारत में पहली बार एमटी रेंज की बाइक लांच की है। ये लांचिंग यामाहा इंडिया के ब्रांड अंबेसडर जॉन अब्राहम ने की। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो इंडिया एक्सपो में दर्जनों बड़े वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स लांच कर रही हैं। इसी क्रम में यामाहा ने एमटी रेंज की बाइक एमटी-9 को भारतीय बाजार में उतारा।
एमटी रेंज की बाइकें खासतौर पर ट्रैकिंग के लिए बनी होती है। इन बाइकों को ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आराम से चलाया जा सकता है। यामाहा की नई एमटी रेंज की बाइक का पूरा नाम एमटी-9 स्ट्रीट फाइटर है, जिसकी कीमत 10.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत, दिल्ली) रखी गई है। ये बाइक फिलहाल दो रंगों नीले और ग्रे रंग में उपलब्ध है।
इस बाइक में 847 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। बाइक का इंजन अधिकतम 114बीएचपी की पॉवर देता है। इसमें 298 एमएम हॉइड्रोलिक डिस्क ब्रेक (फ्रंट) है, तो पिछली डिस्क 245 एमएम एबीएस तकनीकी से लैस है। एमटी-9 का भारतीय बाजार में मुख्य मुकाबला ट्रिंफ स्ट्रीट ट्रिपल, कावासाकी जेड800 और एमवी ऑगस्टा से है।