मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Auto Expo 2016
Written By Author संदीपसिंह सिसोदिया
Last Updated : गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016 (19:22 IST)

ऑटो एक्सपो में आकर्षक वाहनों की धूम

ऑटो एक्सपो में आकर्षक वाहनों की धूम - Auto Expo 2016
ग्रेटर नोएडा। ऑटो एक्सपो 2016 में आकर्षक वाहनों की धूम मची हुई है। महिन्द्रा ने गुरुवार को जहां अपनी नई एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल XUV Aero से पर्दा हटाया, वहीं टोयोटा ने अपनी नई कार 'इनोवा क्रिस्टा' पेश की। मारुति सुजुकी ने भी अपने दो मॉडल पेश किए। इनके अतिरिक्त‍ि अन्य कारों और मोटरसाइकलों का भी एक्सपो में जलवा रहा।
महिन्द्रा की इस एसयूवी को XUV 500 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसका कुछ दिन पहले ही स्कैच जारी किया गया था। सबसे अहम बात यह है कि इस कार को कंपनी के भारतीय इंजीनियरों ने ही डिजाइन किया है। इसके लिए मशहूर डिजाइन कंपनी Pininfarnia से भी मदद ली गई है, जिसे हाल ही में महिन्द्रा ने खरीदा है। 
 
एयरो पर एक नजर : 
* चौड़े फ्रंट ग्रिल
* LED और DRL लगे हैडलाइट
* प्रोडक्शन मॉडल में 2.2-लीटर डीज़ल इंजन लगा हो सकता है
* 140 बीएचपी की ताकत
* 4 डोर कॉन्सेप्ट कूपे कार
 
टोयोटा किर्लोस्कर ने इनोवा के एक बिलकुल नए मॉडल का अनावरण किया। इसका नाम है इनोवा क्रिस्टा। इस कार ने समीक्षकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। 
* इनोवा क्रिस्टा में नए इंजन का इस्तेमाल
* 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ
* 17 अलॉय व्हील्स, स्मार्ट एंट्री सिस्टम, इजी क्लोजर बैक डोर, क्रोम विंडो लाइनिंग
* तीन नए आकर्षक कलर में 
* 2016 में भारतीय बाजार में हो सकती है लांच
* इलेक्ट्रानिक ब्रेक फोर्स डिस्‍ट्रीब्‍यूशन और ब्रेक एसिस्ट स्टैंडर्ड के साथ एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम
 
मारुति ने पेश की इग्निस और बलेनो आरएस : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने  एक्सपो के दूसरे दिन कॉम्पैक्ट कार इग्निस और प्रीमियम हैचबैक बलेनो आरएस को प्रदर्शित किया। इन्हें इस साल त्योहारी सीजन में लांच किया जाएगा।
 
कंपनी के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने इन्हें पेश करते हुए कहा कि इग्निस और बलेनो आरएस भारत के लिए हमारी दो नई पेशकश होगी। दोनों कारों को नेक्सा चैनल के जरिए बेचा जाएगा।
 
इग्निस नई पीढ़ी के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। इसका डिजाइन बोल्ड और परंपरा से हटकर है। जमीन से इसकी ऊंचाई ज्यादा है। बलेनो आरएस पिछले दिनों लांच की गई बलेनो प्लेटफॉर्म पर होगी जिसमें 1.0 बूस्टर जेट इंजन होगा।  फिएट ने भी 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 140 बीएचपी वाली कार लोगों के सामने पेश की। ऐसा माना जा रहा है कि 2016 के तीसरे क्वार्टर में इसे बाजार में उतारा जा सकता है।