एसीएमए का राष्ट्रीय सम्मेलन
नई दिल्ली। तकनीक और ईंधन बचत और सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को वैश्विक स्तर की बनाने की लिए ऑटो कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) द्वारा पॉलिमर कंपोजिट्स और न्यू एज मटेरियल्स पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।इसका उद्घाटन करते हुए हैवी इंडस्ट्री और पब्लिक इंटरप्राइजेस मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अंबुज शर्मा ने कहा कि वर्तमान में पॉलिमर कंपोजिट्स के रूप में वाहन उद्योग को एक नया रास्ता मिल गया है। इन सामग्रियों का उपयोग वाहनों के आतंरिक पुर्जों के अलावा बाहरी सज्जा में भी किया जा रहा है। यह वाहन उद्योग के लिए एक आदर्श माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि न केवल घरेलू बल्कि वैश्विक स्तर पर भी ऐसी तकनीकों की आवश्यकता है।एसीएमए रॉ मटेरियल्स कमेटी की चेयरपर्सन और सुब्रोस की डायरेक्टर श्रद्धा सूरी मारवाह ने कहा कि प्लास्टिक, इलास्टोमेर सामग्री और पॉलीमर फाइबर ने भारतीय ऑटोमैटिव सेक्टर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एसीएमए मटेरियल एप्लीकेशन के प्रति अपने सदस्यों को जागरूक करता रहता है और पॉलीमर कंपोजिट्स पर सम्मेलन इसी दिशा में एक कदम है। सम्मेलन में वक्ताओं ने अपनी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न मुद्दों को सामने रखा।