शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Which flowers should be offered to Mata Rani during the nine days of Navratri and what food should be offered...
Written By

नवरात्रि के नौ दिन में कौन-से पुष्प माता रानी को अर्पित करें और कौन-सा भोग लगाएं

नवरात्रि के नौ दिन में कौन-से पुष्प माता रानी को अर्पित करें और कौन-सा भोग लगाएं - Which flowers should be offered to Mata Rani during the nine days of Navratri and what food should be offered...
वर्ष 2022 में 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) शुरू हो रही हैं। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा की उपासाना, आराधना की जाती है, उन्हें प्रतिदिन अलग-अलग तरह के पुष्प और नैवेद्य अर्पित किया जाता है। यहां पढ़ें नवरात्रि के नौ दिन में कौन-से पुष्प माता रानी को अर्पित करें एवं कौन-सा भोग लगाएं... 
 
 
1. पहली दिन की देवी शैलपुत्री- प्रिय पुष्प गुड़हल, नैवेद्य- शुद्ध घी
 
2. दूसरे दिन की देवी ब्रह्मचारिणी- प्रिय पुष्प सेवंती/ गुलदाउदी, नैवेद्य- शक्कर, मिश्री
 
3. तीसरे दिन की देवी चंद्रघंटा- प्रिय पुष्प कमल- नैवेद्य- दूध, दूध की मिठाई
 
4. चौथे दिन की देवी कूष्मांडा- प्रिय पुष्प चमेली- नैवेद्य- मालपुआ 
 
5. पांचवें दिन की देवी स्कंदमाता- प्रिय पुष्प पीले फूल, नैवेद्य- केला
 
6. छठे दिन की देवी कात्यायनी- प्रिय पुष्प गेंदा, नैवेद्य- शहद
 
7. सातवें दिन की देवी कालरात्रि- प्रिय पुष्प कृष्ण-कमल, भोग- गुड़
 
8. आठवें दिन की देवी महागौरी- प्रिय पुष्प चमेली, बेला, नैवेद्य- नारियल 
 
9. नौवें दिन की देवी सिद्धिदात्री- प्रिय पुष्प चंपा, भोग- तिल