बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. ganesh gayatri mantra
Written By

मार्गशीर्ष मास की चतुर्थी पर यह गणेश गायत्री मंत्र देगा साल भर की पूजा का फल

मार्गशीर्ष मास की चतुर्थी पर यह गणेश गायत्री मंत्र देगा साल भर की पूजा का फल - ganesh gayatri mantra
श्रीगणेश के अनुकूल होने पर पूरा संसार ही अनुकूल हो जाता है। बुद्धि का सही उपयोग ही सुखदायी व संकटमोचक होता है। कामनाओं को पूरा करने के लिए दिन या काम की शुरुआत में भगवान गणेश का ध्यान किया जाता है। 
 
मार्गशीर्ष मास की चतुर्थी पर गणेश गायत्री मंत्र बोल कर गणेश पूजा करने से श्री गजानन विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं। 
 
यह मंत्र हर काम में सफलता दिलाने वाला है। जानिए विशेष गणेश गायत्री मंत्र - 
 
-स्नान के बाद भगवान गणेश को केसरिया चंदन, सिंदूर, अक्षत, दूर्वा के साथ मोदक का भोग लगाकर पीले आसन पर बैठ यथासंभव रुद्राक्ष या चंदन की माला से नीचे लिखा गणेश गायत्री मंत्र कार्य में सफलता की कामना से कम से कम 108 बार बोलें - 
 
महाकर्णाय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ती: प्रचोदयात्। 
एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
 

ये भी पढ़ें
Agahan Thursday Laxmi Mata Aarti : मां लक्ष्मी आज इस आरती से प्रसन्न होकर देंगी वरदान