गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. bhairav ashtami Prasad
Written By

भगवान भैरव को पसंद है यह प्रसाद, अष्टमी को ऐसे करें प्रसन्न

भगवान भैरव को पसंद है यह प्रसाद, अष्टमी को ऐसे करें प्रसन्न - bhairav ashtami Prasad
21  नवंबर को काल भैरव अष्टमी है। इस दिन भैरव के हर रूप की आराधना की जाती है। आइए जानें भैरवनाथ को कौन से प्रसाद अर्पित किए जाते हैं। 
भैरव की पूजा में चने-चिरौंजी, पेड़े, काली उड़द और उड़द से बने मिष्‍ठान्न इमरती, दही बड़े, दूध और मेवा का भोग लगाना लाभकारी है इससे भैरव प्रसन्न होते है।
ये भी पढ़ें
भगवान भैरव से जुड़ी 21 महत्वपूर्ण बातें