मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. 22 constellation or sign
Written By अनिरुद्ध जोशी 'शतायु'

22 राशियों में से जो आपकी है, जानिए उसका रहस्य

22 राशियों में से जो आपकी है, जानिए उसका रहस्य - 22 constellation or sign
दुनिया में ज्यो‍तिष की अजीबोगरीब धारणाएं प्रचलित है। कुछ लोग इन्हें मानते हैं तो कुछ नहीं। हालांकि तार्किक रूप से आप इनके सही या गलत होने को सिद्ध नहीं कर सकते हैं फिर भी लोग इनमें रुचि लेकर पढ़ते हैं। राशियों को लेकर रोज नए-नए शोध होते रहते हैं, लेकिन ज्योतिष इन शोध पर नहीं जाते।
दरअसल वैज्ञानिकों ने हमारी आकाश गंगा को 88 तारामं‍डलों में बांटा है और हमारे वैदिक ऋषियों ने इन्हीं को प्रमुख रूप से 27 भागों में विभक्त कर रखा है जिसे वे नक्षत्र कहते हैं। वैज्ञानिक मानते हैं कि हमारे सौरपथ पर लगभग 13 से 14 राशियों का भ्रमण रहता है, जबकि कुछ मानते हैं कि 22 राशियों का भ्रमण रहता है।
 
यही कारण रहा कि कुछ ज्योतिष आज भी 12 राशियों को मुख्‍य मानते हैं तो कुछ ने 13 राशियों को स्वीकार लिया और कुछ तो अब 22 राशियों को मान्यता देने लगे हैं। हालांकि यह कितना उचित हैं यह हम नहीं जानते। पश्‍चिम के जो ज्योतिष 22 राशियों को मानते हैं उनके अनुसार उन राशियों में जन्म लेने वाले जातक का चरित्र और भाग्य भी अलग-अलग होता है। तो आओ हम जानते हैं 22 राशियों का अद्भुत वर्णन जिसे जानकर आप भी हैरान और चमत्कृत रह जाएंगे।
 
यदि आपका जन्म 14 जनवरी से 28 जनवरी के बीच हुआ है तो...
 
1.इगल (Eagle): यदि आपका जन्म 14 जनवरी से 28 जनवरी के बीच हुआ है तो देखने में तो आप बहुत शांत लगते हैं, लेकिन आपके भीतर एक तूफान अंगड़ाइयां लेता रहता है। आपका नजरिया दूसरों से सदा अलग रहता है, क्योंकि चीजों को आप चारों तरफ और ऊपर-नीचे से देखकर ही उसके बारे में निर्णय लेते हैं।
आप अक्सर गहराई से समझते हैं और लक्ष्य को भेदने की अचूक ताकत रखते हैं। आप अपने घर परिवार से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन आपका झगड़ालू स्वभाव आपको परिवार से दूर कर सकता है।
 
आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप सदा आगे बढ़ने के बारे में सोचे, बनिस्बद इसके कि कहीं लोगों पर से मेरा नियंत्रण खो न जाए। आपके समर्पित भाव, नेतृत्व की क्षमता और तेजी से कार्य करने की योग्यता में छिपा है सफलता का रहस्य।

सभी फोटो: यूट्यूब से साभार
यदि आपका जन्म 29 जनवरी से 8 फरवरी के बीच हुआ है तो...अगले पनने पर...
 

2.डोल्फिन (Dolphin) : यदि आपका जन्म 29 जनवरी से 8 फरवरी के बीच हुआ है तो आपका दिमाग बेहद तेज, लेकिन शां‍त है। आप बुद्धिमान, कामुक, स्वच्छंद सोच के हैं, लेकिन दूसरों के लिए संवेदनशील रहते हैं। आप जीवन में प्यार, रचनात्मकता और संगीत को पसंद करते हैं।
आपमें सीखने और समझने की क्षमता अद्भूत है, लेकिन उस ज्ञान का उपयोग करना आप नहीं जानते। आप अपने क्रोध पर उस वक्त काबू नहीं रख पाते हैं जबकि आपकी खुशियों में कोई रोड़ा अटकाने का प्रयास करता है और आपको अपने नियम से जीने नहीं देता है।
 
हालांकि जरूरत इस बात कि है कि आप अपने बुद्धिमानी पक्ष को आगे रखकर समाज में सक्रिय भूमिका निभाएं और अपनी खुशियों के अलावा दूसरों की खुशियों को भी महत्व दें। आप अपनी कमजोरियों को समझकर उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी।
 
यदि आपका जन्म 9 फरवरी से 29 फरवरी के बीच हुआ है तो...
 

3.हंस (swan) : यदि आपका जन्म 9 फरवरी से 29 फरवरी के बीच हुआ है तो आप हंस हैं। धैर्यवान और मननशीलता आपके व्यक्तित्व की खूबी है। दुनिया में आप किसी भी तरह की भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन जो लोग यह सोचते हैं कि आपको पीच चुभाने से ही आप असफल हो जाएंगे तो वह खुद ऐसा करके अपनी बर्बादी का रास्ता खोल देते हैं। आप हमेशा दूसरे से ऊंचा रहना चाहते हैं और रहते भी हैं। आपका व्यक्तित्व बहुत ही उलझा हुआ होता है, जिसे सिर्फ आप ही समझ सकते हैं।
बाहर से आप बहुत ही शांत और सुलझे हुए नजर आते हैं, लेकिन भीतर कुछ है जो आग की तरह है। आप परंपरागत और मॉडर्न लाइफ के बीच तालमेल बिठाने का प्रयास करते हैं। आप तेजी से आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन यदि आपको कोई उकसा दे तो आप हिंसक हो जाते हैं। यही आपकी कमजोरी है जो आपको आगे बढ़ने से रोकती है।
 
आप दो के बजाय अकेले रहने में ज्यादा आनंद महसूस करते हैं और इसी से आपके भीतर अंतरदृष्टि का विकास होता है। आप प्रेम और परिवार चाहते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने एकांत से बाहर निकलना होगा।
 
यदि आपका जन्म 1 मार्च से 12 मार्च, 10 अप्रैल से 18 अप्रैल और 9 मई से 15 मई के बीच हुआ है तो...
 

4.नदी (River) : यदि आपका जन्म 1 मार्च से 12 मार्च, 10 अप्रैल से 18 अप्रैल और 9 मई से 15 मई के बीच हुआ है तो आप बेबीलोन की उस प्राचीन नदी की तरह हैं जो अपना असली रूप रात में ही दिखाती है। निश्चित ही आप रहस्य और रोमांच में रुचि लेते हैं और जीवन में यात्राएं आपको ज्यादा पसंद हैं। आप बेहद ही सौम्य, लेकिन हमेशा अलर्ट रहने वाले कलरफुल व्यक्तित्व के धनी हैं। आप अपनी कल्पना साकार करना चाहते हैं और आप ऐसा करते भी हैं।
लोग आपका फाइदा उठाते हैं और बदले में देते कुछ नहीं है। क्या यह सही है कि आप जादू या सिद्धियां प्राप्त करने की सोचते हैं, यदि ऐसा है तो यह आपकी सफलता के मार्ग में अड़ंगा है। आपको सतर्क रहना चाहिए हर तरह के अंधविश्वास से।
 
आपके लिए सबसे जरूरी है अपने घर की स्त्रियों से बेहतर संबंध बनाने की। उनका ध्यान रखने की और उनके लिए कुछ करने की। यदि आप स्त्री हैं तो आपके लिए जरूरी है घर के पुरुषों पर ध्यान देने की। वैसा आप अपने घर के लोगों के प्रति चिंतित भी रहते हैं, लेकिन अब उसे दर्शाना जरूरी है।
 
यदि आपका जन्म 13 मार्च से 1 अप्रैल के बीच हुआ है तो...
 

5.काव्य उमंग (उड़ता घोड़ Pegasus) : यदि आपका जन्म 13 मार्च से 1 अप्रैल के बीच हुआ है तो आप कवि किस्म के व्यक्ति हैं। निश्चित ही आप एक पावरफुल पर्सैनिलिटी हैं, लेकिन आपके साहस और इच्छाशक्ति पर कल्पना का जोर चलता है। आप अपनी कल्पना को साकारा करना सीखें। सोच को एक्शन में बदलें तो सफल होंगे।
हालांकि मुश्किलों को आप बड़े स्किल से सुलझाते हैं। फिर भी जरूरत इस बात कि है कि दिल से ज्यादा आप अपने दिमाग की सुने, क्योंकि अक्सर यह सही हो सकता है। भावुकता आपकी कमजोरी है। आपको असली दुनिया में अपनी प्रतिभा का उपयोग करना सीखना होगा तभी सफलता आपके कदमों में होगी। आप एक अच्छे लेखक, कलाकार या चित्रकार बन सकते हैं। तानाशाह बनने का खयाल दिमाग से निकाल दिजिए।
 
यदि आपका जन्म 2 अप्रैल से 9 अप्रैल, 19 अप्रैल से 8 मई के बीच हुआ है तो...
 

6.एंड्रोमेडा (Andromeda : एक जापानी वृक्ष का नाम) : यदि आपका जन्म 2 अप्रैल से 9 अप्रैल, 19 अप्रैल से 8 मई के बीच हुआ है तो आप शासकों के समान हैं, लेकिन आप अपने परिवार के प्रति संवेदनशील और भावुक हैं। परिवार के लोग आपसे प्यार करते हैं, क्योंकि आप हरदम उनके लिए चिंतित रहते हैं।
यूं तो आपका दिमाग हमेशा भटकाव की स्थिति में रहता है, फिर भी आप इस भटकाव को रोकने की क्षमता रखते हैं। इस भटकाव के कारण आप अक्सर बेकार की बातों में उलझकर लक्ष्य से भटक जाते हैं।
 
जरूरत इस बात कि है कि आप अपने विचारों से व्यर्थ के विचार निकालकर उस दिशा में सोचे जो आपको राजा बना सकती है, लेकिन यह बहुत अजीब है कि आप 'प्रेम' की तरफ आकर्षित ज्यादा होते हैं और इस चक्कर में अपना कीमती वक्त बर्बाद भी कर बैठते हैं।
 
आपकी जिद या गुस्सा निश्चित ही थोड़ी देर के लिए होता है, लेकिन हर फैसला आवैग में नहीं किया जा सकता। आप गुस्सैल नहीं है, लेकिन आप सोचते हैं कि गुस्से से माहौल को अपने पक्ष में किया जा सकता है तो यह कभी-कभी आपके लिए दुखदायी भी साबित हो सकता है। आपके लिए सबसे जरूरी है अपने धर्म और पिता का सम्मान करना और उनकी बातें ध्यान से सुनना। 
 
आप आधुनिक विचारधारा के हैं। समाज को बदलने का विचार रखते हैं। निश्चित ही आप अपनी अलग स्वतंत्र सत्ता कायम करने का भी सोचते हैं, लेकिन इससे बेहतर यह होगा कि आप सभी को साथ लेकर चलने का सोचे। आपमे अपार संभावनाएं हैं।
 
यदि आपका जन्म 16 मई से 31 मई तक के बीच हुआ है तो...
 

7.पेर्सेउस (Perseus) : यदि आपका जन्म 16 मई से 31 मई तक के बीच हुआ है तो कहना चाहिए की आप फरहाद या मजनू की तरह हैं। आप एक रोमांटिक लाइफ जीना चाहते हैं, लेकिन आपकी राह में रोड़े बहुत है। आप खुद असंतुष्ट रहकर दूसरों को संतुष्ट रखते हैं। आप बहुत ही शांत और सौम्य स्वभाव के हैं।
हालांकि कई बार लोग आपके शांत स्वभाव का फायदा उठाकर आपको दबाने का प्रयास करते हैं। आप जानते हैं कि लोग आपको बेवकूफ बना रहे हैं फिर भी आप बनते हैं। आपको उस ज्ञान की जरूरत है तो दुनियादारी समझाता हो। जरूरी है कि आपका परिवार आपको सहयोग करें, लेकिन आपको उन्हें समझने की जरूरत है।
 
यदि आप अच्छाई के रास्ते पर चलकर स्वयं के भीतर नैतिक बल का विकास करते हैं तो आप एक महान ताकत बन सकते हैं। ऐसी ताकत जो देश और परिवार की रक्षा करना जानती है, लेकिन यदि आप अपना नैतिक बल खो देते हैं तो शायद ही आपको बचाने वाला कोई हो।
 
यदि आपका जन्म 1 जून से 7 जून और 17 जून से 27 जून के बीच हुआ है तो...
 

8.मृग नक्षत्र (Orion): यदि आपका जन्म 1 जून से 7 जून और 17 जून से 27 जून के बीच हुआ है तो आपका मृग नक्षत में जन्मे हैं। आप सच्चे और सरल व्यक्तित्व के हैं। आप सच्चे और सरल लोगों के लिए बलिदान दे सकते हैं।

 
आप अपने जीवन में हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं। आप लोगों पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं, जो कभी कभी आपके लिए दुखदाई भी होता है। हालांकि आपमें दुनिया के प्रति गहरी समझदारी और जिम्मेदरी है।
 
अगर कोई आपके साथ छल करता है तो आप धोखा देने वाले को सबक सिखाए बगैर दम नहीं लेते हैं। आपका व्यक्तित्व आकर्षक होता है। लोग आपसे मित्रता करना पसंद करते हैं। प्रेम-प्यार के चक्कर में रहने के बजाय आप ज्यादा वक्त उसे दें जो आपने जीवन का लक्ष्य बना रखा है।
 
यदि आपका जन्म 8 जून से 16 जून के बीच हुआ है तो...
 

9.सारथी (Charioteer) : यदि आपका जन्म 8 जून से 16 जून के बीच हुआ है तो आप सारथी की तरह हैं। दूसरे लोगों की मदद करने, दो लोगों के बीच मध्यस्तता कर उनका झगड़ा सुलझाने में आपको आनंद मिलता है। इस मदद के बल पर ही आप लोगों के बीच प्रसिद्ध हैं। आपका पारिवारिक जीवन थोड़ा वैचारिक मतभेद भरा रहता है इसलिए जरूरी है कि सबसे पहले परिवार की मदद करने पर विशेष ध्यान दें।
आप यौद्धा की तरह हैं, लेकिन आप लड़ने के बजाय शांति से रहना पसंद करते हैं। आपके चरित्र का एक पहलू यह है कि हाथ आए दुश्मन को आप तब तक नहीं छोड़ते जब तक कि उसका दम नहीं निकल जाए, फिर भले ही आपका हाथ ‍भी चला चाए।
 
जरूरत इस बात की है कि आप बेहतर लोगों और बेहतर माहौल में रहे, क्योंकि यही दो स्थिति आपके जीवन को सुंदर और खुशहाल बना सकती है। आपको हमेशा इस बात पर ही ध्यान देना चाहिए।
 
यदि आपका जन्म 28 जून से 7 जुलाई और 18 जुलाई 25 जुलाई के बीच हआ है तो...
 

10.कुत्ता (Dogs) : यदि आपका जन्म 28 जून से 7 जुलाई और 18 जुलाई 25 जुलाई के बीच हआ है तो आपके पास जबर्दस्त विजन पॉवर है। इस पॉवर के कारण ही दुनिया आपका सम्मान करती है। अपने विरोधियों को चुप करवाने के लिए आपकी नजर ही काफी है। आप एक सफल न्यायाधीश की तरह हैं।
हालांकि अतिरिक्त सावधानी आपकी परेशानी का कारण भी बन जाती है। आप दूसरों से हमेशा बेहतर दिखने का प्रयास करते हैं और उसमें कुछ हद तक सफल भी होते हैं, लेकिन जरूरी है कि आप किसी तरह की फिजूल हरकत और बातों पर ध्यान न दें और ध्यान हमेशा लक्ष्य पर ही रखें। 
 
लोग समझते हैं कि आप बेवजह ही परेशान करते हैं और होते रहते हैं तो यह उनकी गलतफहमी है। आप न्याय का राज कायम रहे और आपकी उपस्थिति को लोग समझे इसीलिए ऐसा करना आपका स्वभाव बन गया है। यदि आप अपने माता और पिता के आज्ञाकारी रहेंगे तो सदा सफल होते रहेंगे।
 
यदि आपका जन्म 8 जुलाई से 17 जुलाई तक और 22 सितंबर से 28 सितंबर के बीच हुआ है तो...
 

11.घोंघा (Ship of the Argonauts) : यदि आपका जन्म 8 जुलाई से 17 जुलाई तक और 22 सितंबर से 28 सितंबर के बीच हुआ है तो आप ढेर सारे अनुभवों को अपने में भरे हुए है। आपके पास अपने बारे में कहने के लिए हमेशा कुछ न कुछ होता है।
आपके मौजूद नहीं रहने के बावजूद भी आप चार्च में रहते हैं और जब अब लोगों के बीच होते हैं तो सभी का ध्यान आपकी ओर ही होता है। छोटी-मोटी बातों से ऊपर उठना आप अच्छी तरह जानते हैं।
 
जहाजी व्यक्तित्व होने का यह मतलब नहीं की आप पर्यटन प्रेमी हो। आपका मन सदा रहस्य की खोज में ही रहता है। दरअसर आप एक महान वैज्ञानिक बन सकते हैं। निश्चित ही आपका व्यक्तित्व विराट है जिसे आप संभाल लेते हैं तो विजेता हैं और यदि नहीं संभाल पाते हैं तो जिंदगी एक भटकाव बन सकती है। जरूरत इस बात कि है कि आप लोगों से विनम्रता से मिला करें। थोड़ा उनकी भी सुना करें।
 
यदि आपका जन्म 26 जुलाई से 7 अगस्त तक और 17 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच हुआ है तो...
 

12.ड्रेंगन (The Dragon): यदि आपका जन्म 26 जुलाई से 7 अगस्त तक और 17 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच हुआ है तो आपका व्यक्तित्व सुंदरता और पूर्णता के लिए प्यार से भरे होने के साथ जटिल और रचनात्मक हैं।
 
आप बेहत ही सकारात्मक पक्ष के हैं और जीवन में सिर्फ शुभ को चुनने की अद्भुत क्षमता को रखते हैं। आप अपना समय सीखने में बताना ज्यादा पसंद करते हैं। आप अपने रिश्तों को लेकर बहुत ही भावुक और संवेदनशील है। सच्चाई आपके लिए सोने के समान है। झूठ से आप नफरत करते हैं।
आपके लिए बेहद जरूरी है कि आप संयमित व्यवहार करें और बहस से दूर रहें, वर्ना आप अपने दुश्मनों की संख्या बढ़ा लेंगे और फिर पूरा जीवन आप उनसे लड़ने या बचने में भी गुजार देंगे। जीवन में और भी बहुत कार्य होते हैं।
 
आपकी भावुकता आपकी कमजोरी है और आपकी ताकत हमेशा आपको भटकाने वाली सिद्ध होती है। दोनों में तालमेल बनाकर रखेंगे तो सफल हो जाएंगे। आपको तंत्र, मंत्र और रहस्य की बातों से सदा दूर रहना चाहिए। धर्म से ज्यादा जरूरी है कि आप प्रेक्टिकल और आइडियल बनें। इसका यह मतलब नहीं कि आप धर्म की बुराई करने लगें। हालांकि आप ऐसा करते भी नहीं हैं।
 
परिवार से ज्यादा आपको समाज और देश की चिंता है। अपनों से ज्यादा आप दूसरों में रुचि लेते हैं। यह स्वभाव बदलना होगा। दूसरे आपकी ताकत का इस्तेमाल करना जानते हैं लेकिन आपको उनकी वाहवाही के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।
 
आप बेहतर संगीतकार, चित्रकार, फिल्ममेकर या इंजीनियर बन सकते हैं, लेकिन आपके भीतर राजनेता बनने की चाहत गलत है। दरअसल आप कुछ बनाना चाहते हैं, कछ गढ़ना चाहते हैं तो आपको उसी दिशा में सोचना चाहिए।
 
यदि आपका जन्म 8 अगस्त से 15 अगस्त या 25 अगस्त से 10 सितंबर के बीच हुआ है तो...
 

13.सप्तऋषि (The Great Bear) : यदि आपका जन्म 8 अगस्त से 15 अगस्त या 25 अगस्त से 10 सितंबर के बीच हुआ है तो आप स्वाभाविक रूप से एक लीडर है। महानता आपका गुण है। आपका दृष्टिकोण व्यापक है, लेकिन आपका गुस्सा खराब है जो आपके ज्ञान का नाश कर देता है। क्रांतिकारी बनने के लिए जरूरी है इस पर काबू पाना।
आप अपनी स्वतंत्रता को महत्व देते हैं और इसके लिए किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करते, क्योंकि यह आपकी निजता के लिए जरूरी है। हालांकि आप दूसरे के अस्तित्व की रक्षा बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि आप लीडर हैं।
 
जरूरत इस बात कि है कि द्वंद्व से बचकर आप अपने विचारों को सुलझाएं और उन्हें स्वयं के सामने स्पष्ट करें तभी जीवन पटरी पर सही गति कर पाएगा। आप लीडर हैं, लेकिन आप बेहतर प्रबंधक बन सकते हैं। आप थोड़ा झुकना भी सीखें। यदि आप प्रसिद्ध हैं तो सबसे पहले अपने परिवार के प्रति समर्पित भाव को जगाए। पिता का सम्मान नहीं करते हैं तो जल्दी ही आपकी प्रसिद्धि सिर्फ आप तक ही सिमटकर रह जाएगी।
 
यदि आपका जन्म 16 अगस्त से 23 अगस्त के बीच हुआ है तो...
 

14.समुद्री नाग (The Sea Serpent or Hydra) : यदि आपका जन्म 16 अगस्त से 23 अगस्त के बीच हुआ है तो आप सौंदर्यशास्त्री और कामुक व्यकित्व के धनी हैं। आप सिर्फ अपने ही नीयमों से चलने वाले व्यक्ति है। समाज या दूसरों के नियमों को नहीं मानते।
आप सहिष्णु हैं लेकिन आपके साथ कोई गलत करता है तो आपका निर्दयी रूप प्रकट हो जाता है। आप व्यर्थ की बातों में अपना समय बर्बाद नहीं करते बल्कि जीवन को भरपूर जीने के लिए हर तरह के उपक्रम करते हैं। कहना चाहिए की आप चर्वाकवादी हैं।
 
आप विलासितापूर्ण जीवन में भरोसा करते हैं। गरीबी आपको छू भी नहीं सकती। लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं चल सकता। यदि आपमें नैतिक बल नहीं है तो उम्र के मध्यकाल में लोग आपका पतन होते हुए देखेंगे और खुश होंगे।
 
आपके लिए जरूरी है कि आप अनुशासन और विनम्रता से रहें। लोगों की कद्र करें। सफलता के लिए जरूरी है कि आप समय का प्रबंधन करना सीखें, क्योंकि आपका ज्यादातर वक्त दोस्तों के साथ गपशप करने में ही गुजर जाता है। कार्य के महत्व को समझे।
 
यदि आपका जन्म 11 सितंबर से 21 सितंबर के बीच हुआ है तो... 
 

15.प्याला (The Cup or crater) : यदि आपका जन्म 11 सितंबर से 21 सितंबर के बीच हुआ है तो आप आलौकिक शक्ति से संपन्न व्यक्ति हो सकते हैं। आप मिलनसार और आसानी से सुलभ व्यक्ति हैं। आप अपने जीवन को गंभीरता से लेते हैं। दूसरों के साथ आपका संबंध गहरा और अर्थपूर्ण होता है।
सफलता के लिए यह जरूरी है कि आप अपने मन की बात तब तक नहीं बताएं जब तक वह कार्य रूप में परिवर्तित न होने लगे। हमेशा तर्कबद्ध और पुष्टि की गई बातें ही करें। मनमानी बातें करने से आपकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है। हमेशा हर तरह की बहस से बचें।
 
आप अपनी उस शक्ति पर ध्यान दें जो आपके व्यक्तित्व को आलौकिक बनाती है। इसके लिए यह भी जरूरी है कि आप पवित्र बने रहें। आप एक बेहतर सलाहकर, शिक्षक, गुरु या कलाकार बन सकते हैं। आप चित्रकार या साहित्यकार भी बन सकते हैं। दरअसल आपमें आलौकिक अंतरदृष्टि होने के कारण आप किसी भी क्षेत्र में सृजन करना जानते हैं। 
 
यदि आपका जन्म 29 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच है तो....
 

16. काला कौआ (The Raven, Corvus) : यदि आपका जन्म 29 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच है तो आपका व्यक्तित्व दृड़ है। आप नि‍‍श्चय के पक्के हैं। आप आसपास के महौल को अपने अनुसार ढालने में सक्षम हैं। आपने अपनी भावना और विचार के बीच अच्छा संतुलन बना रखा है। निश्चित ही आप भावनाओं के वश में नहीं रहते।
आप मिलजुलकर सह अस्तित्व की भावना से रहना चाहते हैं। फिर भी आपको अपने से प्यार करने और अकेले रहने में मजा आता है। आपका दूसरा पक्ष यह है कि आपमें गजब का दम है। हार्ड वर्क और मुश्किलों से जूझने का जज्बा रखना आपकी खासियत है।
 
आपके लिए जरूरी यह है कि आप अपने ज्ञान का विस्तार करें और उस पर घंमड न करें। परिवार का ध्यान करें। इससे भी जरूरी है कि आप बोलते वक्त सोच समझकर बोलने पर ध्यान दें। कभी कभी आपकी बातों के अर्थ का अनर्थ निकाल लेते हैं, जिससे परेशानियां खड़ी होती है। आपको प्रतिदिन मंदिर जाना चाहिए इससे आपके भीतर सकारात्मक शक्ति का जागरण होगा।
 
यदि आपका जन्म 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच हुआ है तो...
 

17.रक्षक भालू (The Bear Keeper, Bootes, Herdsman) : आपका जन्म 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच हुआ है तो आप एक अच्‍छे व्यवस्थापक हैं। आप अच्छी तरह अपने आसपास की चीजों का प्रबंधन करना जानते हैं। बेहतर और स्थायी जिंदगी जीने के लिए यह बहुत जरूरी है। इसके विपरित जो होता है उससे आपमें गुस्सा भर जाता है।
आपमें अपार संभावनाएं हैं, लेकिन आप अपनी क्षमताओं का पूरी तरह से इस्तेमाल करना नहीं जानते, क्योंकि पारिवारिक उलझने आपकी प्रगति की राह में रोड़ा है, इसके लिए जरूरी है कि आप संयम और समझदारी से आगे बढ़े और अपने सृजन के लिए वक्त निकाले। खुद को पहचाने। 
 
हालांकि आप एक श्रेष्ठ प्रबंधक हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपना व्यक्तित्व भी वैसे ही बनाना होगा। आप हमेशा शांति और स्थायित्व की तलाश में रहते हैं और आप अपने गुणों से ऐसा करने की क्षमता भी रखते हैं। आपका जो भी लक्ष्य है उसे जल्दी से प्राप्त करने का प्रयास करेंगे तो बाकी समय आप शांतिपूर्ण और स्थायी जिंदगी जी सकेंगे।

आपके लिए चुनौ‍ती है सारी उलझनों को पार कर अपने लक्ष्य पर पहुंचना। यदि आप लगातार ध्यान करते रहते हैं तो सांसारिक उलझनों से बाहर निकल सकते हैं फिर यदि आप चाहे तो एक बेहतर लेखक भी बन सकते हैं।
 
यदि आपका जन्म 27 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच हुआ है तो...
 

18.मुकुट (The Crown of the North Wind, Borealis) : यदि आपका जन्म 27 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच हुआ है तो आपका व्यक्तित्व बहुत ही सख्त है। खुद की स्वतंत्रता के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं।
 
अपनी जिंदगी के मकसद पर आपकी नजर पूरी तरह टिकी रहती है और कोई भी आपको डिगा नहीं सकता। अपने आत्मविश्वास के बल पर आप उन ऊंचाइयों को छू सकते हैं जिनके बारे में दूसरे सोच भी नहीं सकते। फिर भी आप सादगी से रहना पसंद करते हैं।
निश्चित ही आप राजा बनने का ख्‍वाब देखते हैं, लेकिन उसके लिए आपको सादगीपूर्ण तरीके से रहना होगा तो आप ज्यादा लोकप्रिय हो जाएंगे। राजनीति से ज्यादा आपको सेवा कार्यों पर ध्‍यान देना चाहिए।
 
आपके लिए जरूरत इस बात की है कि आप अपने भाई-बंधुओं का विशेष ध्यान रखें और उनका सम्मान करें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप राशि चक्र के अनुसार संघर्षपूर्ण जीवन का चुनाव करते हैं। आपके लिए जरूरी यह भी है कि आप अनुशासन और नियम से रहें।
 
आप बन सकते हैं पुलिस अधिकारी, सैन्यकर्मी या एक जासूस। यह बहुत अजीब है कि आपका चित्रकारी और फिल्ममेकिंग में रूझान है। निश्चित ही आप इस क्षेत्र में भी गति कर सकते हैं।
 
यदि आपका जन्म 11 नवंबर से 19 नवंबर और 24 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच हुआ है तो...
 

19.सांप (Serpent) :  यदि आपका जन्म 11 नवंबर से 19 नवंबर और 24 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच हुआ है तो आपमें गजब की बौद्धिक क्षमता है। आप अपने मुल्यों पर कायम रहने वाले व्यक्ति हैं।
 
लोग आपको अनैतिक समझ सकते हैं लेकिन सच में ही आप सच के साथ रहना पसंद करते हैं। यह दूसरों को खराब या अच्छा समझने से कहीं ज्यदा बेहतर है। कोई किसी की स्वतंत्रता का हनन करता है तो आप उसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। आपका दिमाग आपसे भी तेज है। दुश्मनों को छोड़ देना आपकी आदत नहीं है।
आपमें जहां एक यौद्धा के गुणों की तलवार है वहीं आपमें धार्मिक गुणों की चमक है। आपके पास दोनों हैं- तलवार और तर्क। लेकिन इसके अलावा आपमें एक दुर्गुण है वह यह कि आप लोगों से ईर्ष्या रखते हैं।
 
आप एक महान लेखक, विचारक, गणितज्ञ और खगोलशास्त्री बन सकते हैं। आपमें अच्छे सलाहकार के गुण भी हैं। जरूरत इस बात की भी है कि ईर्ष्या के अलावा आप अनैतिक संबंधों से भी दूर रहें अन्यथा जीवन संकटपूर्ण स्थिति में हो सकता है।
 
यदि आपका जन्म 20 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच हुआ है तो...
 

20.बुद्धिमान किन्नर (The Wise Centaur) : सेन्टॉर तारामंडल को हिंदी में नरतुरंग कहते हैं। कुछ लोग इसका अर्थ किन्नर से निकालते हैं, लेकिन यह सही नहीं है। नरतुरंग का मतलब है एक ऐसा व्यक्ति जो नर और घोड़े का मिश्रण हो। आकाश के दक्षिणी भाग में स्थित इस तारामंडल में कुल 69 तारे हैं जिन्हें बायर नाम दिया है।
यदि आपका जन्म 29 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच हुआ है तो आप रोमांटिक, क्रिएटिव और कल्पनाशील व्यक्तित्व के धनी हैं। अतीत में जो तुमने खोया है उस सभी को प्राप्त कर आप अपने सपनों को पूरा करने की क्षमता रखते हैं।
 
बस जरूरत है आपकी सक्रियता और इच्छा शक्ति को जगाने की। जब तक आप अपने सपनों के लिए सक्रिय नहीं होंगे आप सिर्फ एक रोमांटिक पर्सन ही बने रहेंगे। रोमांस आपके ‍जीवन को असफल कर सकता है। रोमांस से ज्यादा जरूरी है कि आप अपनों की भावना का खयाल रखें।
 
सपनों को साकार करने के लिए आपको एक-एक कदम विश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए और लगातर उसी बारे में सोचना चाहिए। यदि आपका सपना किसी स्त्री या पुरुष को पाना है तो आप गलत दिशा का चयन कर रहे हैं।
 
आप महान व्यक्ति बन सकते हैं और अपने परिवार को तार सकते हैं, क्योंकि आप कुल के दीपक हैं। लोगों को आपसे बहुत अपेक्षाएं हैं लेकिन आप हमेशा बड़ी बड़ी कल्पनाओं में रहकर समय गवां देते हैं। इससे बेहतर होगा कि अपनी कल्पनाओं को लेखन में बदल दें, चित्र में बदल दें या मूर्ति में बदल दें तो इसका फायदा मिलेगा। हालांकि आपके लिए सबसे बेहतर होगा कि आप एक इंजीनियर बन जाएं।
 
आपको हमेशा नीले, सफेद और पीले वस्त्र पहनना चाहिए। काले और कत्थई वस्त्रों से दूर ही रहें। दूसरी हिदायत कि ऐसे दोस्तों से दूर रहें जो आपको अपना प्रतियोगी समझता हो। आप सहयोगी ढूंढे। मांस भक्षण आपके लिए घातक है।
 
यदि आपका जन्म 6 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच हुआ है तो....
 

21.सर्पधर (Ophiuchus) : ययदि आपका जन्म 6 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच हुआ है तो आपकी राशि है ओफियुकस अर्थात सर्पधर। आप ईमानदार, बुद्धिमान, सेक्सी, चुम्बकीय और रहस्यमयी व्यक्तित्व के धनी हैं। आप सबसे अलग हैं। 
आपके जीवन में मध्यमार्ग जैसा कुछ भी नहीं है, या तो आप बहुत ऊंचाइयों को छुने वाले हैं या एकदम नीचे गिरने की क्षमता रखते हैं। आपका जीवन घटनानों से भरा हुआ है। कभी भी कुछ भी हो सकता है और यही वजह है जिसने आपके दिमाग को तेज बना दिया है। आपके भीतर क्या है यह कोई नहीं जान सकता।
 
आप विवाद नहीं चाहते हैं फिर भी आप विवादों में ही रहते हैं। जरूरी है कि आप ऐसे लोगों से बचकर ही रहें जिनके साथ रहने से आपकी महानता पर कलंक लगता हो। तुरंत ही उन दोस्तों को छोड़ दें जिन्होंने आपको दुख पहुंचाया है। फिर उन्हें कभी पलटकर भी न देंखे वर्ना आपकी जिंदगी में वहीं वहीं घटनाक्रम चलते रहेंगे जिन्हें आप नहीं चाहते हैं।
 
आपकी पवित्रता और सच्चाई ही आपकी दौलत है। हमेशा इसके साथ रहे। शरीर और मन को साफ-सुधरा रखने से सुख, शांति, समृद्धि और प्रसिद्धि का विकास होगा। 
 
यदि आपका जन्म 29 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच हुआ है तो....
 

22.वीणा (The Lyre of Orpheus or Lyra): यदि आपका जन्म 29 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच हुआ है तो आप रोमांटिक, क्रिएटिव और कल्पनाशील व्यक्तित्व के धनी हैं। अतीत में जो तुमने खोया है उस सभी को प्राप्त कर आप अपने सपनों को पूरा करने की क्षमता रखते हैं।
बस जरूरत है आपकी सक्रियता और इच्छा शक्ति को जगाने की। जब तक आप अपने सपनों के लिए सक्रिय नहीं होंगे आप सिर्फ एक रोमांटिक पर्सन ही बने रहेंगे। रोमांस आपके ‍जीवन को असफल कर सकता है। रोमांस से ज्यादा जरूरी है कि आप अपनों की भावना का खयाल रखें।
 
सपनों को साकार करने के लिए आपको एक-एक कदम विश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए और लगातर उसी बारे में सोचना चाहिए। यदि आपका सपना किसी स्त्री या पुरुष को पाना है तो आप गलत दिशा का चयन कर रहे हैं।
 
आप महान व्यक्ति बन सकते हैं और अपने परिवार को तार सकते हैं, क्योंकि आप कुल के दीपक हैं। लोगों को आपसे बहुत अपेक्षाएं हैं लेकिन आप हमेशा बड़ी बड़ी कल्पनाओं में रहकर समय गवां देते हैं। इससे बेहतर होगा कि अपनी कल्पनाओं को लेखन में बदल दें, चित्र में बदल दें या मूर्ति में बदल दें तो इसका फायदा मिलेगा। हालांकि आपके लिए सबसे बेहतर होगा कि आप एक इंजीनियर बन जाएं।
 
आपको हमेशा नीले, सफेद और पीले वस्त्र पहनना चाहिए। काले और कत्थई वस्त्रों से दूर ही रहें। दूसरी हिदायत कि ऐसे दोस्तों से दूर रहें जो आपको अपना प्रतियोगी समझता हो। आप सहयोगी ढूंढे। मांस भक्षण आपके लिए घातक है।