शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2025
  4. Education Horoscope 2025 Yearly Predictions for all Zodiac Signs in hindi
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 25 नवंबर 2024 (17:02 IST)

Education horoscope 2025: वर्ष 2025 में कैसी रहेगी छात्रों की पढ़ाई, जानिए 12 राशियों का वार्षिक राशिफल

Education Horoscope 2025: वर्ष 2025 में 12 राशियों की कैसी रहेगी एजुकेशन लाइफ, जानें डिटेल्स में

Education horoscope 2025: वर्ष 2025 में कैसी रहेगी छात्रों की पढ़ाई, जानिए 12 राशियों का वार्षिक राशिफल - Education Horoscope 2025 Yearly Predictions for all Zodiac Signs  in hindi
Education Horoscope 2025: वर्ष 2024 में चार बड़े ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं। शनि, बृहस्पति, राहु और केतु। एजुकेशन में बृहस्पति का सबसे बड़ा रोल रहता है। बृहस्पति वर्ष की शुरुआत से लेकर 14 मई तक वृषभ राशि में रहेंगे और इसके बाद वे मिथुन राशि में गोचर करेंगे। वर्ष 2024 में गुरु अतिचारी रहेंगे जिसके चलते सभी की एजुकेशन और गृहस्थ जीवन पर थोड़ा बहुत नकारात्मक प्रभाव भी रहेगा। हालांकि यह गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ और कुछ के लिए अशुभ रहेगा।ALSO READ: Job and business Horoscope 2025: वर्ष 2025 में 12 राशियों के लिए करियर और पेशा का वार्षिक राशिफल
 
1. वर्ष 2025 मेष राशि वालों का एजुकेशन | Aries Education Prediction 2025: 
शनि और राहु के कारण आपको ज्यादा समस्या नहीं होगी लेकिन गुरु के अतिचारी होने के कारण आपके एजुकेशन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। बेहतर होगा कि आप 14 मई 2025 तक अपनी पढ़ाई और करियर संबंधी कार्यो में जरा भी लापरवाही न रखें। हालांकि 14 मई तक बृहस्पति की स्थिति अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल रहने के कारण इस अवधि में पढ़ाई का स्तर ज्यादा अच्छा रहेगा। पढ़ाई के लिए बाहर भी जाना पढ़ सकता है। प्रतियोगी परीक्षा में आप तब सफल हो सकते हैं जबकि आप कड़ी मेहनत के साथ ही गुरुवार के उपाय करते हैं। आपको उत्तर या नैऋत्य दिशा में बैठकर पढ़ाई करना चाहिए। इससे सफलता के चांस बढ़ जाएंगे।
 
2. वर्ष 2025 वृषभ राशि वालों का एजुकेशन| Taurus Education Prediction 2025: 
शनि की दृष्टि एकादश भाव से जब पंचम भाव पर होगी और गुरु भी जब प्रथम भाव से पंचम एवं नवम भाव को देखेगा तब शिक्षा में आप उच्च प्रगति प्राप्त करेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी मेहनत रंग लाएगी। बेहतर होगा कि आप और ज्यादा मेहनत करें क्योंकि फिर आप जो लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं वह आसानी से कर पाएंगे। कारण यह कि वर्ष 2025 में सभी ग्रह-नक्षत्र आपके फेवर में ही है। आपको गुरुवार के उपाय करना चाहिए या नित्य माथे पर केसर का तिलक लगाना चाहिए।ALSO READ: Love Life Horoscope 2025: वर्ष 2025 में 12 राशियों की कैसी रहेगी लव लाइफ, जानें डिटेल्स में
 
3. वर्ष 2025 कर्क राशि वालों का एजुकेशन| Cancer School and College Education horoscope prediction 2025:
आपकी राशि के बृहस्पति छठे और नौवें भाव के स्वामी होकर वर्ष 2025 में अपने गोचर के दौरान आपकी राशि के बारहवें भाव में प्रवेश करेगा। 14 मई तक बृहस्पति आपके पंचम तथा सप्तम भाव पर दृष्टि डालेंगे जिसके चलते स्कूल की शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के लिए मई तक का समय अच्छे परिणाम देने वाला सिद्ध होगा। इसके बाद बृहस्पति का गोचर आपके द्वादश भाव में हो जाएगा। इस गोचर के चलते उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे या विदेश में शिक्षा प्राप्त कर रहे लोगों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा। हमारी सलाह है कि साल की शुरुआत से मई के माह तक आपको पढ़ाई में कड़ी मेहनत करना होगी तो आगे के छह माह और भी बेहतर रहेंगे।
 
4. वर्ष 2025 मिथुन राशि वालों का एजुकेशन| Gemini School and College Education horoscope prediction 2025:
मई 2025 तक बृहस्पति का द्वादश भाव से गोचर शिक्षा के लिए बेहतर है। इस दौरान आप अपनी उच्च शिक्षा पाने के लिए विदेश जा सकते हैं। इसके बाद जब बृहस्पति का मिथुन राशि में यानी आपकी कुंडली के प्रथम भाव में गोचर होगा तब शिक्षा में रुकावट आ सकती है परंतु 29 मई 2025 को राहु मिथुन राशि के नवम भाव से गोचर करेगा जो कि शिक्षा की रुकावट दूर कर देगा। स्कूली छात्र हैं तो मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना है। कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का मौका मिल सकता है। किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफल होने के प्रबल योग हैं। बस आपको 2 काम करना है- पहला यह कि कड़ी मेहनत करना है और दूसरा यह कि गुरु के उपाय करना है।ALSO READ: Shani Gochar 2025: शनि ग्रह मीन राशि में जाकर करेंगे चांदी का पाया धारण, ये 3 राशियां होंगी मालामाल
 
5. वर्ष 2025 सिंह राशि वालों का एजुकेशन| Leo School and College Education horoscope prediction 2025:
वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति दशम भाव में स्थित होकर चतुर्थ भाव को देखेंगे जोकि कॉलेज में पढ़ रहे या उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स के लिए शुभ परिणाम देंगे। बृहस्पति की नौवीं दृष्टि छठे भाव पर रहेगी जो कि प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए अच्छी है। फिर जब 14 मई को बृहस्पति ग्रह मीन में जाएंगे तब वे 11वें भाव में गोचर करेंगे। वहां से वे दूसरे, तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें भाव को देखेंगे। इस दौरान आप स्कूल में पढ़ते हो या कॉलेज में, आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। बस आपको शनि और राहु की दृष्टि से बचने के लिए अपनी पढ़ाई पर ही फोकस रखना होगा और हनुमान चालीसा पढ़ते रहना होगा।
 
6. वर्ष 2025 कन्या राशि वालों का एजुकेशन| Virgo School and College Education horoscope prediction 2025:
वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति नवम भाव में स्थित होकर पंचम भाव को देखेंगे। इसके चलते स्कूली छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। इसके बाद 14 मई को जब दशम भाव में बृहस्पति का गोचर चतुर्थ भाव को देखेगा तब उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा के लिए यह शुभ साबित होगा। हालांकि राहु का छठे भाव में गोचर और शनि का सातवें भाव में गोचर पढ़ाई में रुकावट डाल सकता है। इससे बचने के लिए एक उपाय है कि आप प्रतिदिन हल्दी का तिलक लगाएं और उत्तर की दिशा में बैठकर ही पढ़ाई करें। हालांकि आपके सेल्फ स्टडी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।ALSO READ: Solar eclipse 2025:वर्ष 2025 में कब लगेगा सूर्य ग्रहण, जानिए कहां नजर आएगा और कहां नहीं
 
7. वर्ष 2025 तुला राशि वालों का एजुकेशन| Libra School and College Education horoscope prediction 2025:
वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति अष्टम भाव में रहेंगे इसके बाद नवम भाव में उनका गोचर होगा। यदि आप मई तक कड़ी मेहनत करते हैं तो आपका भाग्योदय तय है। स्कूल की शिक्षा में यह सबसे ज्यादा लाभ देने वाला सिद्ध होगा। इसके बाद कॉम्पिटिशन एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स के लिए भी यह साल बहुत अच्‍छा रहेगा। विदेश जाकर पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए भी वर्ष 2025 अच्छा साल रहेगा। आपको शनिदेव की दृष्टि से बचने के लिए पवित्र बने रहने की जरूरत होगी। चंदन का तिलक लगाएं और हनुमानजी की उपासना करेंगे तो शनि से बच जाएंगे।
 
8. वर्ष 2025 वृश्चिक राशि वालों का एजुकेशन| Scorpio School and College Education horoscope prediction 2025:.
वर्ष 2025 उन छात्रों के लिए मुश्किल भरा रहेगा जो पढाई पर बिल्कुल भी फोकस नहीं कर पा रहे हैं या जो सेल्फ स्टडी पर ध्यान नहीं देते हैं। क्योंकि शनि, राहु और बृहस्पति का गोचर उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। आपको मई माह तक खुद को पढ़ाई में झोंकना होगा तभी आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को खास ध्यान देने की जरूरत है। कॉलेज के छात्र और कॉम्पिटिशन एग्जाम दे रहे विद्यार्थी यदि थोड़ा भी एक्स्ट्रा एफर्ट लगाते हैं तो परिणाम अच्छे मिलने की संभावना है। आपको बस 3 काम करना है- पहला पढ़ने वाली जगह पर तोते का एक चित्र लगाना है। माथे पर इत्र मिला चंदन का तिलक लगाना है और हनुमानजी की नित्य उपासना करना है।ALSO READ: Meen Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: मीन राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय
 
9. वर्ष 2025 धनु राशि वालों का एजुकेशन| Sagittarius School and College Education horoscope prediction 2025:
वर्ष 2025 में गुरु के गोचर से स्कूली बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा। कॉम्पिटिशन एग्जाम दे रहे विद्यार्थियों को छठा गुरु अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि कॉलेज में प्रवेश करने की सोच रहे छात्रों को लिए शनि और राहु का गोचर सब्जेक्ट चयन में परेशानी खड़ी कर सकता है। आपका मन इधर-उधर भटका सकता है। ऐसे में फोकस रहकर पढ़ाई करने और निर्णय लेने की जरूर रहेगी। इसके लिए शनि मंदिर में छाया दान करें और अपने घर की उत्तर दिशा और ईशान कोण को ठीक करें। वहां पर किसी पढ़ते हुए छात्र का या वेदव्यास का चित्र लगा दें।
 
10. वर्ष 2025 मकर राशि वालों का एजुकेशन| Capricorn School and College Education horoscope prediction 2025:
वर्ष 2025 में गुरु के पंचम भाव में गोचर से स्कूली और कॉलेज में पढ़ रहे बच्चों को लाभ होगा। कॉम्पिटिशन एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स को भी 14 के पहले तक अपनी पढ़ाई पर ही फोकस करना चाहिए और कड़ी मेहनत की तो निश्चित ही पंचम के बाद छठा गुरु अच्छे परिणाम दे सकता है। कुल मिलाकर स्टूडेंट के लिए यह वर्ष बहुत ही शुभ रहने वाला है।लेकिन यह सलाह जरूर देंगे कि सफलता आपके बहुत करीब खड़ी है इसलिए रेगुलर पढ़ाई जरूर करें। शनि से बचने के लिए नीम की दातुन करें और अपने दांतों को अच्छे से साफ करके रखें।
 
11. वर्ष 2025 कुंभ राशि वालों का एजुकेशन| Aquarius School and College Education horoscope prediction 2025:
वर्ष 2025 की शुरुआत से मई तक गुरु चतुर्थ भाव में रहने के कारण विदेश में या देश में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे या कॉम्पिटिशन एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स का अच्‍छा प्रदर्शन रहेगा। मई में स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और मई के बाद पढ़ाई में और भी ज्यादा मन लगेगा। कुल मिलाकर छात्रों के लिए यह वर्ष 2025 बहुत ही शानदार रहने वाला है। हालांकि राहु के कारण पढ़ाई में फोकस नहीं कर पाएंगे और शनि की पंचम पर दृष्टि पढ़ाई में रुकावट डाल सकती है। इसलिए नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और ॐ हनुमते नमः: का जाप करते रहना चाहिए। हर तरह के नशे से दूर रहें।
 
12. वर्ष 2025 मीन राशि वालों का एजुकेशन| Pisces School and College Education horoscope prediction 2025:
वर्ष 2025 की शुरुआत से मई तक गुरु तीसरे भाव में रहकर शुभ प्रभाव देगा। यदि आप घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा समय रहेगा। कॉम्पिटिशन एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स के लिए भी तीसरे भाव का गुरु शुभ है। इसके बाद मई के मध्य में जब गुरु का चतुर्थ भाव में गोचर होगा तो जो छात्र रिसर्च कर रहे हैं या जो विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं उन छात्रों के लिए यह गोचर शुभ परिणाम देगा। स्कूली छात्रों को कड़ी मेहनत करना होगी क्योंकि राहु-केतु और शनि के कारण शिक्षा में रुकावट आ सकती है। इसके लिए आपको लापरवाही और आलस्य से दूर रहकर हनुमानजी के मंत्रों का जाप भी करना पड़ेगा। 
ये भी पढ़ें
परीक्षा में सफलता के लिए स्टडी का चयन करते समय इन टिप्स का रखें ध्यान