शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2020
  4. shani transit in 2020

शनि गोचर 2020 : 12 राशियों पर होगा शनि के 'पाये' का असर, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

शनि गोचर 2020 : 12 राशियों पर होगा शनि के 'पाये' का असर, जानिए क्या कहती है आपकी राशि - shani transit in 2020
साल 2020 में शनि, शुक्रवार दिनांक 24 जनवरी 2020 को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। ये 5 राशियां वृषभ, कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर और कुंभ आदि शनि के प्रभाव में रहेंगी जिसका असर सभी 12 राशियों पर शनि के 'पाये' के अनुसार पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र में 'पाये' को विशेष महत्व दिया जाता है, क्योंकि इससे ही शनिदेव के शुभ और अशुभ परिणामों का पता चलता है।
 
आइए जानते हैं कि शनि गोचर 2020 के दौरान सभी 12 राशियों की जीवन पर क्या प्रभाव डालेगा?
मेष राशि (शनि गोचर 2020)
 
मेष राशि में शनिदेव तांबे के पाये से प्रवेश करते हैं। शनि आपके दशम और एकादश भाव का स्वामी है।
 
• साल 2020 में शनि आपके दशम भाव में विराजमान होगा।
• दशम भाव विशेष रूप से कर्म का भाव होता है और शनि भी कर्म का स्वामी है।
• इस दौरान सफलता प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत और संघर्ष करना होगा।
• किसी नए काम की शुरुआत की सोच रहे हैं तो 11 मई से पहले कर लें, क्योंकि उसके बाद शनि के वक्री होने की वजह से मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
• स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह साल आपके लिए मध्यम परिणाम वाला साबित होगा। त्वचा संबंधी किसी रोग से परेशानी हो सकती है।
• माता-पिता के साथ किसी तीर्थयात्रा पर जा सकते हैं। 
• शनि गोचर के दौरान खुद का नया घर लेने का सपना साकार हो सकता है।
वृषभ राशि (शनि गोचर 2020)
 
शनि के मकर राशि में जाने से इस राशि से शनि की ढैया का असर बिलकुल खत्म हो जाएगा। इस भाव में चांदी के पाये के साथ आएंगे। शनि आपके नवम और दशम भाव का स्वामी है।
 
• गोचर के दौरान शनि आपके नवम भाव में विराजमान होगा।
• चूंकि नवम भाव भाग्य के लिए जिम्मेवार होता है इसलिए इस दौरान पिता के साथ वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
• शनि गोचर के दौरान अपनी वाणी पर संयम रखें और किसी के साथ भी गलत व्यवहार न करें। 
• किसी से भी ऐसा कोई वादा न करें जिसे कि आप समय पर पूरा न कर पाएं। 
• आलस्य का त्याग करें अन्यथा सभी महत्वपूर्ण कार्य हाथ से निकल जाएंगे। 
• नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह काम साल की शुरुआत में ही पूर्ण कर लें।
मिथुन राशि (शनि गोचर 2020)
 
शनि इस राशि के लिए लोहे के 'पाये' से आएंगे। लोहे के पाये को अति अशुभ माना जाता है। शनि आपके अष्टम और नवम भाव का स्वामी है।
 
• गोचर के दौरान शनि आपके अष्टम भाव में प्रवेश करेगा।
• अष्टम भाव विशेष रूप से अचानक होने वाले कर्म के लिए जिम्मेवार होता है इसलिए इसका प्रभाव आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों पर पड़ सकता है।
• परिणामस्वरूप अचानक ही किसी काम में रुकावट और मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
• शनि के प्रभाव से आर्थिक स्थिति निराशाजनक रहेगी, पैसों के लेन-देन के मामलों में सतर्कता बरतें।
• विदेश यात्रा के लिए जाना हो सकता है।
• लंबे वक्त से चले आ रहे जमीन-जायदाद के मामलों का निपटारा होगा।
• जीवन में लिए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्णय बड़ों से सलाह-मशविरे के बाद ही करें।
कर्क राशि (शनि गोचर 2020)
 
शनिदेव का यह गोचर इस राशि के लोगों के लिए ताम्रपद से होगा। शनि आपके सप्तम और अष्टम भाव का स्वामी है। 
 
• साल 2020 में शानि आपके सप्तम भाव में विराजमान होगा।
• शनि गोचर के काल में आलस्य को खुद से दूर करें, क्योंकि यह आपके हित में नहीं होगा।
• व्यापार से जुड़े लोग साल की शुरुआत में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
• काम के सिलसिले में किसी विदेशी स्रोत से जुड़ सकते हैं।
• शनि गोचर के दौरान संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
• वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें।
• साज-सज्जा की वस्तुओं पर पैसे खर्च करने से बचें।
• अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, किसी पुरानी बीमारी से परेशान हो सकते हैं।
• व्यर्थ के वाद विवाद में न उलझें, धन हानि की संभावना हो सकती है।
सिंह राशि (शनि गोचर 2020)
 
शनिदेव 6ठे भाव में स्वर्ण पाद से प्रवेश करेंगे, जो इनके लिए काफी शुभ है, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में स्वर्ण पाद को शुभ माना गया है। शनि आपके षष्ठम और सप्तम भाव का स्वामी है।
 
• साल 2020 में शनि आपके षष्ठम भाव में विराजमान होगा।
• शनि गोचर इस साल आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।
• इस साल आपको अपनी मेहनत का भरपूर लाभ मिलेगा यानी कि सफलता प्राप्त करने के लिए भरपूर मेहनत की आवश्यकता होगी।
• जमीन-जायदाद के क्षेत्र में निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें।
• स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं सामने आ सकती हैं। किसी पुरानी बीमारी की वजह से मानसिक तनाव से घिर सकते हैं।
• साल के मध्य में अपनी नौकरी में परिवर्तन की कदापि न सोचें।
• किसी वर्षों पुराने मित्र से इस दौरान मुलाकात हो सकती है।
कन्या राशि (शनि गोचर 2020)
 
शनिदेव कन्या राशि के जातकों के लिए 5वें भाव पर चांदी के पाये से प्रवेश करने जा रहे हैं। इस राशि पर से शनि की ढैया समाप्त हो जाएगी। इस वजह से तमाम तरह की परेशानियों से इन्हें निजात मिल जाएगी।
 
• शनि आपके पंचम और षष्टम भाव का स्वामी है।
• साल 2020 में शनि आपके पंचम भाव में स्थापित होगा।
• शनि गोचर के दौरान इस साल आप किसी रुकी हुई शिक्षा को पूरा कर सकते हैं।
• इस साल गोचर के दौरान आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
• किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं तो अच्छी तरह से विचार-विमर्श जरूर कर लें।
• कार्यक्षेत्र में किसी करीबी सहयोगी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
• माता-पिता का सहयोग मिलेगा।
• आभूषण या कोई महंगी चीज खरीद सकते हैं।
• साल के मध्य में घर या गाड़ी खरीद सकते हैं।
तुला राशि (शनि गोचर 2020)
 
तुला राशि के जातकों के लिए शनिदेव चौथे भाव में आ रहे हैं और लोहे के पाये से इस भाव में प्रवेश करेंगे। 
साल 2020 में शनि इस राशि वालों के लिए चौथे भाव में गोचर करेगा। चौथे भाव में शनि के गोचर से इन राशि के जातकों पर चतुर्थ की ढैया प्रारंभ हो जाएगी। शनि के गोचर के कारण इस राशि के लोगों को कोई पुराना रोग फिर से परेशान कर सकता है। इन लोगों को इस समय में इनके शत्रु भी अधिक परेशान करेंगे। तुला राशि के लोगों पर इस समय काम का बोझ अत्यधिक रहेगा जिसकी वजह से ये अधिक तनाव महसूस करेंगे। शनि की ढैया के कारण इस राशि के लोगों को स्वास्थ्य की अनेक समस्याएं उत्पन्न होंगी।
 
• ऐसे लोग जो किसी प्रकार के बिजनेस से जुड़े हैं, उन्हें इस साल अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
• किसी भी प्रकार के अहंकार से खुद को बचाकर रखें।
• धन निवेश के मामलों में विशेष रूप से सोच-विचार कर लें, किसी के बहकावे में न आएं।
• साल के मध्य में शनि के वक्री होने से माता के साथ मतभेद हो सकता है।
• मानसिक तनाव की स्थिति से जहां तक संभव हो, बचें।
• सितंबर माह के बाद विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं।
• वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर दूर ही रहें।
वृश्चिक राशि (शनि गोचर 2020)
 
शनि के मकर राशि में जाने से वृश्चिक राशि वालों पर अब शनि की टेढ़ी नजर नहीं रहेगी। साल 2020 में उन्हें कई सुखद समाचार मिलेगा। शनिदेव इस भाव में तांबे के पाये से आएंगे।
 
शनि आपके तृतीय और चौथे भाव का स्वामी है।
 
• साल 2020 में शनि आपके तृतीय भाव में स्थापित होगा।
• शनि गोचर के बाद लंबे समय तक आपके ऊपर चली आ रही शनि की साढ़ेसाती भी खत्म हो जाएगी।
• किसी काम को परिपूर्ण करने के लिए आलस का त्याग बेहद जरूरी है, इस बात का खास ख्याल रखें।
• यह समय आपके लिए किसी नए कार्य या बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छा रहेगा।
• शनि गोचर के दौरान आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी।
• किसी रुकी हुई पढ़ाई को इस साल पूरा कर सकते हैं।
धनु राशि (शनि गोचर 2020)
 
धनु राशि के लिए शनिदेव दूसरे भाव में चांदी के पाये के साथ गोचर करेंगे। चांदी के पाये को शुभ माना जाता है।
 
धनु राशि में शनि दूसरे और तृतीय भाव का स्वामी होकर धनु राशि से दूसरे भाव में गोचर करेगा। इस वर्ष कोई भी कार्य शुरू करना चाहें तो अपने आप पर पूरी तरह से ध्यान लगाकर ही करें, तभी यह शनि आपको सफलता दिलाएगा। साढ़ेसाती का आखिरी चरण होने से यह शनि जाते-जाते आपको सोने की तरह तपाकर उजला बना देगा।
 
• शनि आपके दूसरे और तृतीय भाव का स्वामी है।
• साल 2020 में शनि आपके दूसरे भाव में विराजमान होगा।
• शनि की साढ़ेसाती का यह आखिरी समय होगा, जो आपकी मेहनत का फल आपको जरूर देगा।
• शनि गोचर के दौरान आपको आर्थिक मामलों से जुड़ी कुछ परेशानी आ सकती है लेकिन आपका कोई कार्य इस दौरान रुकेगा नहीं।
• जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ प्राप्त होगा।
• आर्थिक क्षेत्र में पिता का सहयोग मिलेगा।
• विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो इस साल आपको रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है।
मकर राशि (शनि गोचर 2020)
 
शनिदेव मकर राशि के लोगों के लिए शनिदेव सोने के पाये के साथ पहले भाव में गोचर करने जा रहे हैं। शनि आपके प्रथम और दूसरे भाव का स्वामी है।
 
• साल 2020 में शनि आपके दूसरे भाव में स्थापित होगा।
• शनि गोचर के बाद शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण प्रारंभ होगा जिस वजह से मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।
• इस दौरान आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और अपनी मंजिल की तरफ बढ़ने में मदद मिलेगी। 
• बिजनेस की दिशा में आय के नए मार्ग बनेंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
• विदेश यात्रा का लाभ भी उठा सकते हैं।
• नया घर लेने का सपना भी इस साल पूरा हो सकता है।
• जीवनसाथी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, सूझ-बूझ के साथ काम लें।
• अपनी सेहत का खास ख्याल रखें और वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें।
कुंभ राशि (शनि गोचर 2020)
 
शनि का यह गोचर उनके इस भाव में लोहे के पाये के साथ होगा।
 
• शनि आपके 12वें और प्रथम भाव का स्वामी है।
• साल 2020 में शनि आपके 12वें भाव में स्थापित होगा।
• इस दौरान इस राशि के जातकों के लिए शनि के साढ़ेसाती का पहला चरण प्रारंभ होगा।
• इसलिए इस दौरान आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी।
• किसी भी नए कार्य की शुरुआत करने से पहले एक बार दूसरों से सलाह-मशविरा जरूर कर लें।
• जीवनसाथी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इस दौरान संयम से काम लें।
• घर के साजो-सामान की वस्तुएं और नई गाड़ी को खरीदने में धन का खर्च हो सकता है।
मीन राशि (शनि गोचर 2020)
 
मीन राशि के 11वें भाव में सोने के पाये के साथ होगा। शनि आपके 11वें और 12वें भाव का स्वामी है।
 
• साल 2020 में शनि आपके 11वें भाव में विराजमान होगा।
• इस दौरान आलस को खुद पर बिलकुल भी हावी न होने न दें।
• इस साल समाज में नई पहचान मिलेगी और कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे।
• वैवाहिक जीवन खुशहाल बीतेगा, जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त गुजारने का अवसर प्राप्त होगा।
• स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से शनि गोचर आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा।
• हर कार्य में माता-पिता का भरपूर साथ मिलेगा।
 
-आचार्य राजेश कुमार ([email protected])
ये भी पढ़ें
पुस्‍तक समीक्षा : ‘आशा’ की नजर में कार्टूनिस्‍ट ‘प्राण’ की जिंदगी, उनका सफर