गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By वार्ता

बांग्लादेश की इंग्लैंड पर सनसनीखेज जीत

बांग्लादेश की इंग्लैंड पर सनसनीखेज जीत -
बांग्लादेश ने अपने पुछल्ले बल्लेबाजों महमूदुल्ला (नाबाद 21) और शफीउल इस्लाम (नाबाद 24) के बेहद जुझारू प्रदर्शन से चमत्कारिक वापसी करते हुए शुक्रवार को इंग्लैंड पर दो विकेट से सनसनीखेज जीत दर्ज करने के साथ ही क्रिकेट विश्वकप के ग्रुप 'बी' से क्वार्टर फाइनल में पहुँचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी।

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी को 49.4 ओवर में 225 रन पर समेट दिया था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने तमीम इकबाल (38) और इमरूल कायेस (60) की शानदार पारियों के बावजूद अपने आठ विकेट 169 रन पर गँवा दिए थे।

लेकिन ऐसे नाजुक समय में महमूदुल्ला और शफीउल ने गजब की साहसिक बल्लेबाजी करते हुए नौवें विकेट के लिए 9.2 ओवर में 58 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी कर बांग्लादेश को टूर्नामेंट में चार मैचों में दूसरी जीत दिला दी और उसकी क्वार्टर फाइनल में पहुँचने की उम्मीदें कायम रखी।

बांग्लादेशने छह गेंद शेष रहते आठ विकेट पर 227 रन बनाकर टूर्नामेंट का एक और उलटफेर कर दिया। टूर्नामेंट में दोनों उलटफेरों का शिकार इंग्लैंड की टीम ही हुई है। इससे पहले उसे आयरलैंड ने भी मात दी थी।

इंग्लैंड इस हार के साथ कुछ संकट में फँस गया है। टूर्नामेंट में अपनी दूसरी हार के बाद इंग्लैंड के पाँच मैचों से पाँच रन हैं जबकि उसे अपना मुकाबला वेस्टइंडीज से खेलना है। बांग्लादेश को अब दक्षिण अफ्रीका और हॉलैंड से खेलना है।

इंग्लैंड की टीम एक समय बांग्लादेश के आठ विकेट चटकाने के बाद जीत की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही थी लेकिन निर्णायक मौकों पर उसके गेंदबाजों ने दिशाविहीन गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को वापसी करने और मैच जीतने का मौका दे दिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 23 वाइड सहित कुल 33 अतिरिक्त रन दिए और जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में अपनी कब्र खुद ही खोद डाली।

महमूदुल्ला ने टिम ब्रेस्नन की गेंद पर जैसे ही विजयी चौका मारा स्टेडियम में मौजूद हजारों बांग्लादेशी समर्थक एक साथ ही जश्न में डूब गए। टीम के बाकी खिलाड़ियों ने मैदान में पहुँचकर दोनों बल्लेबाजों को कंधों पर उठा लिया। इसके बाद पूरी टीम ने मैदान का चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और वेस्टइंडीज से मिली पराजय की कड़वी यादों को इस जीत के साथ पीछे छोड़ दिया।

बांग्लादेश ने मैच में अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए तमीम और कायेस ने 52 रन की साझेदारी की। तमीम पाँच चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश ने फिर जल्दी-जल्दी जुनैद सिद्दिकी (12) और रकीबुल हसन (0) के विकेट गँवा दिए, लेकिन कायेस ने कप्तान शाकिब अल हसन (32) के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

लेकिन इसके बाद मैच ने अचानक पलटा खाया और तेज गेंदबाज अजमल शहजाद और ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने दो-दो विकेट चटकाते हुए बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 169 रन कर दिया। कायेस रन आउट हुए जबकि शाकिब को स्वान ने बोल्ड किया। शहजाद ने मुशफिकुर रहीम (6) और नईम इस्लाम (0) के विकेट झटक लिए।

इस नाजुक हालात में महमूदुल्ला और शफीउल ने गजब का संयम दिखाते हुए इंग्लैंड की उम्मीदों को तोड़ डाला। महमूदुल्ला ने नाबाद 21 रन की अपनी पारी में दो चौके लगाए, वहीं शफीउल ने 24 गेंदों चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रन ठोंके। इंग्लैंड के लिए शहजाद ने 43 रन पर तीन विकेट और स्वान ने 42 रन पर दो विकेट लिए।

इससे पहले बांग्लादेश के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को जोनाथन ट्राट (67) और इयान मोर्गन (63) के अर्द्धशतकों के बावजूद 225 रन पर समेट दिया था। इंग्लैंड 53 रन पर तीन विकेट गँवाकर गहरे संकट में था लेकिन ट्राट और केविन पीटरसन के हर्निया की परेशानी के कारण विश्वकप से बाहर होने पर उनकी जगह शामिल किए गए मोर्गन ने चौथे विकेट के लिए 109 रन जोड़कर स्थिति को काफी हद तक संभाल लिया।

लेकिन इस जोडी के टूटते ही इंग्लिश टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 49.4 ओवर में 225 रन ही जुटा सकी1 बांग्लादेशके कप्तान शाकिब ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने योजना के अनुरूप गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश टीम को कभी भी संभलने का मौका नहीं दिया। नईम इस्लाम, अब्दुर रज्जाक और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए जबकि शफीउल इस्लाम, रुबेल हुसैन और महमूदुल्ला को एक-एक विकेट मिला।

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने स्थानीय जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए विश्वकप के इस पहले मुकाबले में अनुशासित गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। कप्तान एंड्रयू स्ट्रास (18) और मैट प्रायर (15) ने पहले विकेट के लिए सात ओवर में 32 रन की साझेदारी की।

प्रायर 20 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाने के बाद रज्जाक की गेंद पर स्टंप हुए। इसके कुछ देर बाद ही स्ट्रास भी इस्लाम की गेंद पर जुनैद सिद्दिकी को कैच थमा बैठे। इयान बेल पाँच रन बनाकर महमूदुल्ला की गेंद पर इस्लाम के हाथों लपके गए। इस तरह इंग्लैंड 53 रन पर अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों को गँवाकर गहरे संकट में आ गया था।

लेकिन ट्राट और विश्वकप में अपना पहला मैच खेल रहे मोर्गन ने इसके बाद संयम से खेलते हुए इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने 22 ओवर में 109 रन की अहम साझेदारी की। मोर्गन ने 60 गेंदों में सात चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया जबकि ट्राट ने अपने 50 रन पूरे करने में 78 गेंदें खेली और इस दौरान केवल एक चौका लगाया।

मोर्गन 72 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 63 रन बनाने के बाद इस्लाम की गेंद पर इमरूल कायेस के हाथों लपके गए। इसके कुछ देर बाद ट्राट भी शाकिब की गेंद पर सिद्दिकी के हाथों लपक लिए गए। उन्होंने 99 गेंदों में 67 रन की अपनी पारी में केवल दो चौके लगाए। इसके बाद तो इंग्लैंड के बल्लेबाज रनगति बढ़ाने के चक्कर में अपने विकेट गँवाते गए। रवि बोपारा ने 16, ग्रीम स्वान ने 12 और पाल कॉलिंगवुड ने 14 रन बनाए। (वार्ता)