गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By वार्ता
Last Modified: कोलकाता , शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011 (21:08 IST)

टीम इंडिया की कमीजों को दिखाई पीठ

टीम इंडिया की कमीजों को दिखाई पीठ -
भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को होने वाले विश्वकप मैच की मेजबानी ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स से छीन लिए जाने के बाद से कोलकाता में टीम इंडिया की कमीजों की बिक्री में भारी गिरावट आई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच ग्रुप 'बी' के मुकाबले की मेजबानी पहले कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान को सौंपी गई थी लेकिन समय पर स्टेडियम तैयार न हो पाने के कारण ईडन से मेजबानी छीनकर बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को दे दी गई, जिसके बाद से यहां विश्वकप या क्रिकेट से जुड़ी चीजों की बिक्री को धक्का लगा है।

एक स्थानीय दुकानकार सलाउद्दीन ने कहा कि कोलकाता में आमतौर पर क्रिकेट संबंधी चीजों की काफी माँग रहती है लेकिन भारत और इंग्लैंड के मैच की मेजबानी छीने जाने से इनमें लोगों की रुचि काफी कम हो गई है जिसके कारण टीम इंडिया की जर्सी या कमीजों की बिक्री में गिरावट आई है।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने विश्वकप को देखते हुए टीम इंडिया की जर्सी का बडा स्टोक मँगा लिया था और उन्हें रोजाना 50 से 60 जर्सी बिक ने की उम्मीद थी लेकिन केवल 10 या 12 जर्सियाँ ही प्रतिदिन बिक पा रही हैं। हालाँकि अब भी ईडन गार्डन्स के पास विश्वकप के तीन मैचों की मेजबानी है लेकिन इनमें से एक भी मैच भारत का नहीं है।

टिकटों की कालाबाजारी करता पकडा गया वालंटियर : कोलंबो में श्रीलंकाई पुलिस ने एक वालंटियर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शनिवार को होने वाले मैच की टिकटें काफी ऊँचे दामों पर बेचने के लिए गिरफ्तार कर लिया है।

श्रीलंकाई पुलिस के प्रवक्ता प्रशांता जयाकोडी ने कहा ‍कि हमने टिकट काउंटर के बाहर एक वालंटियर को टिकटों की कालाबाजी करते हुए पकड़ा है और इस मामले की जाँच की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वालंटियर ने प्रत्येक टिकट मात्र 50 रुपए में खरीदी थी लेकिन इन टिकटों को 1500 रुपए प्रति टिकट के हिसाब से बेचा गया।

इसी बीच श्रीलंकाई क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजित जयाशेखर ने कहा कि श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच की सभी टिकटें बिक गई हैं। उन्होंने कहा कि इस मैच की टिक टें दो घंटे में ही बिक गईं। केवल टिकट धारकों को ही स्टेडियम में घुसने दिया जाएगा। हमें पता है कि मैच के दौरान इलाके में भारी भीड़ होगी लेकिन हम उसे काबू करने के लिए तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के रविवार को केन्या के खिलाफ खेले गए मैच में करीब 35000 दर्शक स्टेडियम में आए थे और बिना टिकट के भी कई लोगों ने जबरन स्टेडियम में घुसने की कोशिश की थी। (वार्ता)