शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By वार्ता

कैलिस की विश्वकप में उपलब्धि

कैलिस की विश्वकप में उपलब्धि -
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस क्रिकेट विश्वकप में एक हजार रन बनाने और 20 विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के सनत जयसूर्या यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका की मंगलवार को यहाँ ईडन गार्डन मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 131 रन से जीतकर ग्रुप बी से क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। कैलिस ने इस मैच में 19 रन बनाने के साथ ही दो विकेट भी चटकाए।

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने विश्वकप में 34 मैचों में 44.86 के औसत से 1032 रन बनाए हैं। वह विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में हर्शल गिब्स (1067) के बाद दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज हैं। कैलिस ने 312 वनडे मैचों में 45.35 के औसत से 11111 रन बनाए हैं जिनमें 17 शतक और 81 अर्द्धशतक शामिल हैं।

कैलिस आयरलैंड के खिलाफ 19 रन बनाकर रन आउट हुए। इस तरह उन्हें में तीसरी बार रन आउट का शिकार होना पड़ा और वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से विश्वकप में सर्वाधिक बार रन आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए। (वार्ता)