शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By वार्ता
Last Modified: कोलंबो , मंगलवार, 1 मार्च 2011 (15:57 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप नकारे

ऑस्ट्रेलिया ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप नकारे -
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिनमें जिम्बाब्वे के खिलाफ विश्वकप मैच में शुरुआती ओवर में धीमी गति से रन बनाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों शेन वॉटसन और ब्रैड हैडिन के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग की जाँच चलने की बात कही गई है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजर स्टीव बर्नार्ड ने इन रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा 'मैंने कुछ समय पहले ही यह खबर सुनी और मुझे नहीं पता कि मैं इस मामले पर कैसी प्रतिक्रिया दूँ। मुझे इस बेकार की बात पर हँसी आ रही है।'

बर्नार्ड ने कहा 'यदि कोई टीम पहले दो ओवर में बिना कोई विकेट खोए पाँच रन बनाती है तो इसमें शक करने वाली कौन सी बात है। किसी भी मैच की शुरुआत में नई पिच पर खेलते समय बल्लेबाज खुद को लय में लाने के लिए थोड़ा समय लेते हैं। हमारी टीम ने उस मैच में 262 रन बनाए जो एक अच्छा स्कोर है।'

उल्लेखनीय है कि मीडिया में खबरें आ रही हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों के खिलाफ 21 फरवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच की शुरुआत में धीमी गति ने रन बनाने के कारण जाँच शुरू की है।

बर्नार्ड ने कहा कि यह बेकार की खबर कोई क्यों फैला रहा है लेकिन मैं ऐसी बातों पर कोई ध्यान नहीं देता। (वार्ता)