गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By वार्ता
Last Modified: नागपुर , सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (19:30 IST)

जिम्बाब्वे ने कनाडा को 175 रन से रौंदा

जिम्बाब्वे ने कनाडा को 175 रन से रौंदा -
ततैंदा तइबू (98) और क्रेग इरविन (85) की 181रनों की मजबूत साझेदारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने यहाँ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए विश्वकप के ग्रुप ए मैच मे कनाडा को 175 रनों रौंद दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने तइबू और इरविन ने तीसरे विकेट के लिए 181 रन की बड़ी साझेदारी के दम पर 298 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।

'मैन ऑफ द मैच' रहे तइबू ने 99 गेंदों मे नौ चौकों की मदद से 98 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि इरविन ने भी 81 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 85 रन बनाए।

299 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनाडाई टीम का कोई भी खिलाड़ी जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया और पूरी टीम 123 के स्कोर पर आउट हो गई। (वार्ता)