शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. आलेख
Written By गायत्री शर्मा

सपने और फायनेंशियल प्लानिंग

शादी के बाद कैसे करें फायनेंशियल प्लानिंग

सपने और फायनेंशियल प्लानिंग -
IFMIFM
शादी के बाद आपके जीवन में एक और साथी शामिल हो जाता है। जब हमारे परिवार में कोई नया सदस्य बढ़ता है तो उसके साथ-साथ हमारे खर्चों का बढ़ना भी स्वाभाविक है।

शादी के बाद कई बार प्रापर प्लानिंग के अभाव में हमारा बजट गड़बड़ा जाता है। उस वक्त होने वाली परेशानियों से बचने के लिए पहले से ही हर चीज की प्लानिंग करके चलें ताकि बाद में आपको कोई परेशानी नहीं हो।

शादी के बाद हमारे सपनों में भी पंख लग जाते हैं। शादी के बाद नए घर, बच्चे, अच्छी लाइफ स्टाइल, खर्च आदि के रूप में हमारे कई सपने उपजने लगते हैं।

ऐसे में अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए तथा अपने जीवनसाथी को खुशियों का तोहफा देने के लिए अपनी फायनेंशियल प्लानिंग करें। यदि आप प्री-प्लानिंग नहीं करेंगे तो पलक झपकते ही आपकी जेब कैसे ढीली हो जाएगी आपको पता ही नहीं चलेगा।

  हमारे जीवन में कई ऐसी घटनाएँ होती हैं, जिनका पूर्वानुमान भी हम नहीं कर सकते हैं। ऐसी परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहें तथा अपने बजट में से कुछ धनराशि इन आपातकालीन खर्चों के लिए जमा करके रखें।      
प्राथमिकताएँ तय करें :-
शादी के बाद फरमाइशों की लंबी फेहरिस्त लग जाती है। ऐसे में प्राथमिकता वाले काम को पहले करें। एक-दूसरे की सलाह से यह तय करें कि पहले आपके लिए गाड़ी, घर, नौकरी आदि में से क्या बहुत जरूरी है। उसके हिसाब से यह तय करेंगे कि आपका बजट क्या है और उस बजट में आप उस चीज को खरीद सकते हैं या नहीं?

बीमा और हेल्थ पॉलिसी :-
शादी के बाद आपकी जिम्मेदारियाँ बहुत बढ़ जाती हैं इसलिए दोनों की बीमा पॉलिसी जरूर लें। इससे आपका भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। यह एक ऐसा कार्य है, जिसको टालना भविष्य की कई परेशानियों का सबब बनता है।

आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए 'हेल्थ पॉलिसी' बहुत फायदेमंद सिद्ध होती है। बीमारी कभी कहकर दस्तक नहीं देती है इसलिए भविष्य में आने वाले खतरों के लिए पहले से ही सचेत रहें।

WDWD
जब घर खरीदें :-
यदि आप नया घर खरीदना चाहते हैं तो पहले ही घर खरीदने के रुपए के अलावा महीनेभर के राशन, बिजली, पानी व केबल का बिल आदि खर्च को भी उसमें जोड़ें। ऐसा करने पर आपको महीनेभर में आपकी जेब से इन खर्चों के नाम पर निकलने वाले रुपयों का अनुमान हो जाएगा।

आपातकालीन खर्च :-
हमारे जीवन में कई ऐसी घटनाएँ होती हैं, जिनका पूर्वानुमान भी हम नहीं कर सकते हैं। ऐसी परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहें तथा अपने बजट में से कुछ धनराशि इन आपातकालीन खर्चों के लिए जमा करके रखें।

बजट का हमेशा ध्यान रखें :-
किसी शादी-ब्याह व अन्य समारोहों में अपने बजट का पूरा ख्याल रखें क्योंकि उत्सुकतावश व दूसरों को खुश करने के लिए हम दिल खोलकर खर्च करते हैं परंतु बाद में उसकी भरपाई के लिए हमें अपनी कई चीजों से समझौता करना पड़ता है। इस स्थिति से बचने के लिए अपनी चादर देखकर ही पैर पसारें।

'आज सब कुछ लुटा दिया तो कल को आपके पास क्या बचेगा' हमेशा कुछ भी खरीदते वक्त इस बात का हमेशा ख्याल रखें। अपने भविष्यगामी खर्चों की प्रापर प्लानिंग करें। इस प्रकार प्रापर प्लानिंग से आप अपने जीनसाथी को उम्रभर की खुशियाँ दे सकते हैं तथा एक सुखमय जीवन की शुरुआत कर सकते हैं।