शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals

मेट्रो ने शुरू की हृदय रोगियों के लिए प्राथमिक उपचार सुविधा

नई दिल्ली| Naidunia| Last Modified शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2012 (07:51 IST)
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने दो स्टेशन पर ऐसे उपकरण लगाए हैं जिनकी मदद से अचानक दिल का दौरा पड़ने वाले यात्रियों का उपचार दिया जा सकेगा।


मेट्रो पावरहर्ट ऑटोमेटिड एक्सटर्नल डेब्रिलिएटर (एईडी) नामक ये उपकरण दो बडे इंटरचेंज स्टेशन केंद्रीय सचिवालय और कश्मीरी गेट पर लगाए हैं। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो इस तरह की सुविधा देने वाली दुनिया की लंदन और टोक्यो जैसी चुनींदा मेट्रो की श्रेणी में आ गई है।


मेट्रो प्रवक्ता के मुताबिक यदि किसी यात्री को अचानक दिल का दौरा पड़ता है तो एईडी की मदद से उसे प्राथमिक उपचार दिया जा सकता है। ये उपकरण न केवल भरोसेमंद हैं बल्कि इसका इस्तेमाल भी आसानी से किया जा सकता है। आम आदमी भी इसका उपयोग कर सकता है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) अपने कुछ कर्मचारियों को इस उपकरण के इस्तेमाल का प्रशिक्षण भी देगी।


दिल का दौरा पड़ने पर यदि रोगी को चार से छह मिनट में प्राथमिक उपचार नहीं मिलता है तो यह जानलेवा हो सकता है। हृदयघात होने की स्थिति में एईडी बिजली का झटका देता है जिससे दिल फिर से धड़कना शुरू कर देता है। मेट्रो को ये उपकरण ओप्टो सर्किट (इंडिया) लिमिटेड ने उपलब्ध कराए हैं।


दिल्ली मेट्रो में फिलहाल रोजाना 18 लाख यात्री सफर करते है। कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय पर हर रोज क्रमशः तीन और दो लाख यात्रियों का आवागमन होता है।

और भी पढ़ें : मेट्रो प्राथमिक