शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. उज्जैन
Written By Naidunia
Last Modified: उज्जैन , गुरुवार, 8 मार्च 2012 (02:36 IST)

उज्जैन जिला अव्वल

उज्जैन जिला अव्वल -
परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्रियान्वयन में उज्जैन जिला संभाग में पहले स्थान पर आ गया है, वहीं शाजापुर की स्थिति अब भी खराब है।


स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन नसबंदी लक्ष्य को लेकर भले ही देरी से जागा, लेकिन फिर भी उज्जैन जिले ने अब तक 91 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है। इसके साथ ही जिला संभाग में पहले नंबर पर आ गया है। जबकि शाजापुर जिला दिए गए लक्ष्य का 63 प्रतिशत ही पूरा कर पाया है।


पहले नंबर पर जबलपुर : नसबंदी लक्ष्य पूरा करने में उज्जैन जिला 9वें नंबर पर है तो वहीं पहले नंबर पर जबलपुर जिला है, जहॉं 21 हजार के लक्ष्य के एवज में 21,952 उपलब्धि हासिल की जा चुकी है।


ये स्थिति

जिला लक्ष्य उपलब्धि प्रति.

उज्जैन 17000 15481 91

देवास 15600 13741 88

नीमच 8200 6417 78

रतलाम 14500 10725 73

मंदसौर 13300 9111 68

शाजापुर 15000 9499 63