मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. उज्जैन
Written By Naidunia
Last Modified: उज्जैन , शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011 (19:49 IST)

यूरिया का वितरण किसानों को राहत

यूरिया का वितरण किसानों को राहत -
जिले में किसानों को यूरिया खाद की आपूर्ति जारी है। बुधवार को 1890 मी. टन यूरिया सहकारी सोसायटियों के माध्यम से विक्रय किया गया। किसानों को काफी राहत मिली है। हालाँकि किसानों को खाद के लिए लंबी कतार में लगना पड़ रहा है।


कृषि उपज मंडी में भी दो सहकारी सोसायटियों पर पॉंच-पॉंच बोरी के मान से किसानों को यूरिया का विक्रय हुआ, जिससे करीब 350 किसानों को यूरिया मिला। एमपी एग्रो इंडस्ट्रीज को 45 टन खाद एवं संकल्प सहकारी संस्था पर 30 टन खाद का बिक्री हुआ। यूरिया आने की खबर पर बुधवार को दोनों सहकारी सोसायटियों पर सुबह से किसानों की लंबी कतार लग गई। किसानों का मानना है कि जरूरत के मान से आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिले में अधिकतम यूरिया का वितरण हो चुका है। संकल्प सहकारी सोसायटी पर गुस्र्वार को भी किसानों को यूरिया मिलेगा।




एमपी एग्रो के बिक्री केंद्र पर 45 टन यूरिया का वितरण किया। वंचित किसानों को गुस्र्वार को भी खाद मिलेगा।


- केएस ठाकुर, जिला प्रबंधक, एमपी एग्रो स्टेट इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन, उज्जैन