शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals

श्योपुर 28 फरवरी 2012 फ

श्योपुर| Naidunia| Last Modified मंगलवार, 28 फ़रवरी 2012 (22:49 IST)
आगामी बजट में गरीबों व मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत दिलाने हेतु सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कराने के उद्देश्य से देशभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को केंद्र बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया।


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका यूनियन (सीटू) के आह्वान पर देशव्यापी इस हड़ताल के दौरान श्योपुर जिले में भी मंगलवार को कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा हड़ताल रखी गई।




दो को छः-छः माह की सजा

ढाई-ढाई सौ रुपए जुर्माना

विजयपुर। न्यायाधीश एसके चौबे की अदालत ने पति-पत्नी पर हमला करने वाले दो नामजद आरोपियों को छः-छः माह की सजा सुनाई है। इस दौरान मजिस्ट्रेट पर आरोपियों पर ढाई-ढाई सौ रुपए का जुर्माना भी किया है। शासन की ओर से पैरवी एडीपीओ एसएन मावई ने की। घटना से जुड़े तथ्य इस प्रकार हैं।






समाचार क्र. 22

किसी ने सराहा तो किसी ने कोसा

प्रदेश के आम बजट पर आमजन की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं


श्योपुर। प्रदेश की विधानसभा में 8वीं बार बजट पेश करने का गौरव हासिल कर चुके प्रदेश के वित्तीय मंत्री राघव जी ने मंगलवार को लोक लुभावना बजट पेश किया। इसमें सभी वर्गों के समावेश की बात सरकार की ओर से की गई है, लेकिन विपक्ष ने इसे जनहित विरोधी बजट बताकर आम आदमी को बजट में कोई राहत नहीं देने का आरोप लगाया है। कुछ ने तो इस बजट को रस्म अदायगी बताकर नजरअंदाज किया।

और भी पढ़ें : श्योपुरसमाचार श्योपुरन्यूज श्योपुरकी ख़बरे ब्रेकिंग न्यूज़ श्योपुरडेली न्यूज़ श्योपुरहिन्दी समाचार श्योपुरशहर समाचार श्योपुरताजा समाचार