मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. शाजापुर
Written By Naidunia
Last Modified: शाजापुर , बुधवार, 7 मार्च 2012 (12:29 IST)

सूर्य के तेवर तीखे

सूर्य के तेवर तीखे -
सूर्य के तेवर इन दिनों लगातार तीखे होते जा रहे हैं। इससे दिन और रात का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। दोपहर के समय नागरिक पसीना- पसीना हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में धूप के चश्मे, टोपियों, शीतल पेय पदार्थों की बिक्री प्रारंभ हो गई है।


गर्मी प्रारंभ होते ही दोपहर के समय शीतल पेयों की दुकानों पर आवाजाही बढ़ने लगी है। गली-मोहल्लों में बर्फ के गोले, आइस्क्रीम, गन्ने का ज्यूस बेचने वाले फेरी लगाने लगे हैं। सूर्य की तेज किरणें नागरिकों को परेशान करने लगी हैं। दोपहर के समय धूप से बचने के लिए नागरिक टोपी, चश्मा, मुँह पर कपड़ा बाँधकर निकलने लगे है। गत एक सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।


गर्म रात्रि रही

शाजापुर में 5 मार्च की रात्रि मंदसौर, झाबुआ, बड़वानी, उज्जैन, धार, रतलाम, खरगोन, देवास, बुरहानपुर, खंडवा की अपेक्षा सबसे गर्म दर्ज की गई। शाजापुर का न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।