शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. शाजापुर
Written By Naidunia
Last Modified: शाजापुर , बुधवार, 8 फ़रवरी 2012 (15:18 IST)

पाँच आरोपी गिरफ्तार

पाँच आरोपी गिरफ्तार -
जिले के आगर-मालवा स्थिथ छावनी क्षेत्र में 3 माह के दौरान हुई चोरी की वारदातों के मामले में पुलिस ने पाँच आरोपियों को पकड़ा है। उन्होंने 6 चोरियाँ कबूल की हैं। वारदातों में चोरी गया कुछ सामान भी बरामद कर लिया है। पाँचों के विरुद्घ प्रकरण कायम किया गया है।


इस मामले का खुलासा मंगलवार शाम 6 बजे थाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीओ पुलिस महावीरसिंह मुजाल्दे ने किया। उन्होंने बताया कि हमीद उर्फ बाबा पिता अब्दुल हफीज पटेलवाड़ी आगर, नारायण उर्फ सटिया उपर्ᆬ छोटू पिता पूरालाल प्रजापत निवासी फकीर मोहल्ला अयोध्याबस्ती छावनी, अमित उर्फ इल्लू पिता करणसिंह नरवाल अयोध्या बस्ती छावनी, शादाब पिता मेहमूद उर्फ चुन्नू निवासी मार्केट मोहल्ला छावनी, अमित उर्फ बंटी पिता राजेन्द्र निगम निवासी मोदीखाना रोड छावनी को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर 8 गैस टंकियाँ, सागौन के 2 दरवाजे, 2 लोहे के पलंग, एक कलर टीवी, एक छोटा इनवर्टर एवं एक पुराना गैस चूल्हा बरामद किया है। चोरी की सभी 6 वारदातें छावनी क्षेत्र की हैं। इनमें लक्ष्मीनारायण गर्ग, अमरसिंह गुर्जर अयोध्याबस्ती, सुशीला मयंक व विजय शर्मा सदर बाजार छावनी, हीरालाल नाथूसिंह यादव कॉन्वेंट के सामने छावनी व राजू भंगार मार्केट मोहल्ला छावनी के हुई वारदातें शामिल हैं।


नागरिकों का सहयोग सराहनीय

श्री मुजाल्दे ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने में छावनी क्षेत्र के नागरिकों का काफी सहयोग मिला है। अभी और भी सामान की बरामदगी होना शेष है। इसके लिए न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड माँगा जाएगा। श्री मुजाल्दे ने यह भी बताया कि गिरफ्त में आए इन आरोपियो में से कुछ हिस्ट्री शीटर अपराधी भी हैं। कुछ गैस टंकियाँ इन आरोपियों ने इधर-उधर बेच दी थी। जो सामान अभी नहीं मिला है। वह भी संभवतः इनके द्वारा कहीं बेच दिया गया है। इस अवसर पर थानाप्रभारी अब्दुल रशीद खान एवं पिपलोन के चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय सारवान उपस्थित थे।