बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. नीमच
Written By Naidunia
Last Modified: नीमच , रविवार, 30 अक्टूबर 2011 (01:53 IST)

मौसमी बीमारियाँ पसारने लगीं पैर

मौसमी बीमारियाँ पसारने लगीं पैर -
मौसम परिवर्तन के साथ ही बीमारियाँ भी पैर पसारने लगी हैं। सर्दी-जुकाम, वायरल व बुखार से पीड़ितों की भीड़ जिला चिकित्सालय में नजर आने लगी है। ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की कतार लगने लगती है। वार्डों में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है।


शहरवासियों को दिन में गर्मी और रात में सर्दी का एहसास होने लगा है। इसके कारण मौसमी बीमारियाँ बढ़ गई हैं। निजी अस्पतालों सहित जिला चिकित्सालय में भी मरीज बढ़ने लगे हैं। मौसमी बिमारियों से पीड़ित 300 से 400 रोगी प्रतिदिन जिला चिकित्सालय पहुँच रहे हैं।


मलेरिया होने का डर

क्षेत्र में सर्दी-जुकाम व वायरल का प्रकोप बढ़ गया है। हल्का बुखार होने पर भी लोगों को मलेरिया का डर सताने लगा है। बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वायरल व बुखार के से पीड़ित मरीजों का रक्त परीक्षण भी जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। रोजाना 150 से 200 रोगियों का रक्त परीक्षण हो रहा है।


वार्डों में बढ़े रोगी

जिला चिकित्सालय के वार्डों में रोगियों की संख्या बढ़ गई है। सभी वार्डों में चारों और रोगी नजर आने लगे हैं। इनमें अधिकांश रोगी बुखार से पीड़ित बताए जा रहे हैं। बेड की संख्या कम होने के कारण कई रोगियों को वार्डों की गैलरी में भर्ती किया है, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


193 का किया परीक्षण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केके वास्कले ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण रोगियों की संख्या बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है। शनिवार को बोरदिया, रामपुरिया, रूपपुरिया व माना गाँव में स्वास्थ विभाग की टीम ने भ्रमण कर 193 लोगों का परीक्षण किया है। जिसमें से 172 ग्रामीणों का रक्त परीक्षण भी किया गया। सर्दी-जुखाम व वायरल से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियाँ कर ली हैं। अभी मलेरिया से पीड़ित एक भी रोगी नहीं मिला है।-निप्र