शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. नीमच
Written By Naidunia
Last Modified: नीमच , मंगलवार, 10 जनवरी 2012 (00:52 IST)

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक -
जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह परंपरागत ढंग से मनाया जाएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 पर आयोजित होगा। समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएँगे और विभिन्न विभागों से संबंधित पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। इस मौके पर विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों की प्रगति पर आधारित झाँकियाँ भी निकाली जाएँगी। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ऐसे कई बिन्दुओं पर चर्चा कलेक्टर लोकेशकुमार जाटव की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में की गई।


बैठक में पुलिस अधीक्षक टी अमोग्ला अय्यर, अपर कलेक्टर रवि डफरिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मालसिंह सहित जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान बताया गया कि 26 जनवरी को समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं कार्यालयों में प्रातः 7.45 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षण संस्थाओं के अध्यापक एवं विद्यार्थी प्रातः 8.45 बजे तक मुख्य समारोह स्थल पर पहुँचेंगे।


ध्वज की गरिमा का ध्यान रखें

कलेक्टर ने कहा कि ध्वजारोहण कार्यक्रम में ध्वज की गरिमा का पूरा ध्यान रखें, निर्धारित समय पर ध्वजारोहण करें और सूर्यास्त के पूर्व ध्वज उतारें। मुख्य समारोह में आयोजित परेड में सीआरपीएफ बल, सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवानों और एनसीसी जूनियर एवं सीनियर डिविजन, स्काउट गाइड कैडेट की टुकड़ी शामिल होगी। परेड में सीआरपीएफ का बैंड भी रहेगा। इसमें शामिल टुकड़ियों को 16 जनवरी से पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा। अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे होगा। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिए नाम 20 जनवरी तक अपर कलेक्टर को प्रस्तुत करें। -निप्र