गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. खरगोन
Written By Naidunia

राज्य स्तरीय खगोल उत्सव आज से

राज्य स्तरीय खगोल उत्सव आज से -
क्षेत्र के छः विद्यार्थी राज्य स्तर पर होने वाले खगोल विज्ञान उत्सव में भाग लेंगे। यह आयोजन आंचलिक विज्ञान केंद्र और मप्र विज्ञान सभा द्वारा 7 व 8 जनवरी को भोपाल में आयोजित किया जाएगा।


मप्र विज्ञान सभा के जिला समन्वयक राजेन्द्र बड़ोले ने बताया कि बच्चों में खगोल एवं विज्ञान का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य यह आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गत दिनों जिला स्तर पर उत्सव का आयोजन किया गया था। इसमें जिले की 7 शालाओं के 307 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। मेरिट सूची के अनुसार इनमें से 6 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर पर होने वाले उत्सव के लिए हुआ है। इनमें जूनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर के सोहन रावत व ललित चतुर्वेदी और क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के हितेष पुरा तथा सीनियर वर्ग में महर्षि विद्या मंदिर के नवनीत रघुवंशी और संत जूद हायर सेकंडरी स्कूल के गौरव गुप्ता व प्रशांत यादव शामिल हैं। -निप्र