गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. खंडवा
Written By Naidunia
Last Modified: खंडवा , शनिवार, 10 मार्च 2012 (00:47 IST)

होली की मस्ती में डूबे युवा

होली की मस्ती में डूबे युवा -
गुरुवार को धुलेंडी उल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएँ दी। शहर में छुटपुट दुर्घटनाओं को छोड़ स्थिति सामान्य रही। इसी उपलक्ष्य में धाकड़ माहेश्वरी समाज ने माहेश्वरी धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में समाज के आष्टा, सीहोर, शिरपुर, इछावर, इंदौर, भोपाल आदि क्षेत्रों से आए सामाजिक बंधु भी शामिल हुए। सभी ने सूखी होली मनाई। सुबह 8.30 बजे सामाजिक बंधुओं ने गमगीन परिवारों में गुलाल डालने हेतु प्रस्थान किया। बाद में आपस में रंग-गुलाल लगागया। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में गिरीश बजाज, पियुष भंसाली, अनिल माहेश्वरी, नितिन झंवर, चंद्रशेखर महेश्वरी, ललित सोमानी, प्रकाश माहेश्वरी, मुकेश सोमानी, अनिल गुप्ता, शरद सोमानी, राकेश सोमानी, नितिश बजाज, अविनाश सोमानी आदि उपस्थित थे।


रोटरी क्लब द्वारा आयोजित होली उत्सव पर सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर सूखी होली खेली। गीत-संगीत का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अनिल बाहेती, सुनील बंसल, आशुतोष चौबे, राजकुमार राठी, धर्मेंद्र बजाज, कमलेश गुप्ता, अकलेश बाहेती, सतीश जैन, शशिकांत तिवारी, संदीप जैन आदि उपस्थित थे।


फाग उत्सव प्रतियोगिता

बंजारा समाज उत्सव समिति द्वारा आयोजित फाग प्रतियोगिता सोनखेड़ी में 13 मंडलियों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रथम स्थान श्याम मंडल पाटाखाली, द्वितीय श्रीकृष्ण मंडल मांडला, तृतीय दुर्गा नायक मंडल टिगरिया तथा चतुर्थ स्थान बजरंग मंडल सोनखेड़ी ने प्रपा्‌त किया। विजेता मंडलों को नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में बेटो बचाओ शीर्षक पर श्रीकृष्ण मंडल मांडला ने बंजारा भाषा में फाग गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में सुजानसिंह राठौड़ तथा विशेष अतिथि नगीन पटेल, हरि पटेल, धनराज राठौड़, नंदू राठौड़, राजेश राठौड़ मौजूद थे। संचालन राम पंवार ने किया तथा आभार आयोजन समिति अध्यक्ष लोकनाथ पंवार ने माना।


अधिक शराब पीने से तीन बीमार

जिले में धुलेंडी पर अलग-अलग स्थानों पर नशे का अधिक मात्रा में सेवन करने से तीन लोगों की तबियत बिगड़ गई। जिन्हें उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। अधिक मात्रा में शराब पीने से शिवाजीनगर (खंडवा) निवासी अनूपदास पिता फत्तूलाल तथा रतनपुरा निवासी कोमलसिंह पिता अंतरसिंह का स्वास्थ्य खराब हो गया। वही ज्यादा भंग खाने से शेखपुरा निवासी रणजीत पिता घनश्याम की तबियत बिगड़ गई। तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। -निप्र




बरेलवी का धरना प्रदर्शन 13 को

खंडवा। शक्कर तालाब मैदान पर देवबंद अकाईद के प्रस्तावित इज्तिमा के विरोध में सुन्नाी बरेलवी एहले सुन्नातवल जमाअत 13 मार्च को नूरानी चौक पर धरना आंदोलन करेगा। प्रशासन ने इज्तिमा का स्थल परिवर्तन नहीं किया तो 16 मार्च को दोपहर 3 बजे से रैली निकाली जाएगी।


जमाअत ने इस आशय के पत्र कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, निगम आयुक्त को सौंप दिए हैं। आलिम-ए-शहर मौलाना शरफुद्दीन एहमद कादरी, मौलाना अबरार अहमद कादरी, गुलाम रसूल कादरी, मो. शब्बीर कादरी, मो. असलम हशमती सैयद हमीद चिश्ती आदि ने तब्लीगी जमाअत इज्तिमा के विरोध में सौंपे पत्र में कहा कि इस कार्यक्रम में सुन्नाी मुसलमानों का ईमान व अकीदा खराब होगा और शहर की शांति भंग होने का खतरा भी बना रहेगा। -निप्र


पंधाना में भी ज्ञापन सौंपा

पंधाना। खंडवा में होने वाले दो दिवसीय इज्तिमा के विरोध में अनुमति निरस्त करने की माँग को लेकर नगर के सुन्नी बरेलवी मसल मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम महेंद्र कवचे को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि 29 फरवरी को भी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को मौलाना शरफुद्दीन अहमद कादरी द्वारा समाज की भावनाओं से अवगत कराया गया है। इज्तिमा आयोजित करने वालों की गतिविधियाँ कथित रूप से समाजहित में नहीं हैं। धार्मिक प्रचार में अंतर होने से विवाद व शांति व्यवस्था खराब होने की आशंका होने से अनुमति निरस्त करना नितांत आवश्यक है।


ज्ञापन देने वालों में कारी उस्मान इमाम जामा मस्जिद, कारी आलम गीर मुदरिस, आलिम सलमान नूरानी मस्जिद, समाज अध्यक्ष अफजल खाँ, हाजी इकबाल, सैयद उमरअली, साबीर अली, अमजद कादरी, आजाद खान, वकील पठान, हारून, एजाज खान, अरशद खान व सुन्नी समाज के सदस्य शामिल थे। -निप्र








पंधाना ज्ञापन.जेपीजी

पंधाना के सुन्नाी बरेलवी मुसलमानों ने एसडीएम महेंद्र कवचे को ज्ञापन सौंपा।