शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. झाबुआ
Written By Naidunia
Last Modified: झाबुआ , सोमवार, 30 जनवरी 2012 (23:43 IST)

श्रीमद्भागवत देवी कथा में श्रद्धा का सैलाब

श्रीमद्भागवत देवी कथा में श्रद्धा का सैलाब -
जिले में मेघनगर के समीप ग्राम खच्चरटोडी में चल रही श्रीमद्भागवत देवी कथा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। कथा के छठे दिन स्वामी ज्ञानान्दतीर्थ युवाचार्य ने कहा कि साक्षात भवगती जगदम्बा हम सबकी कारणरूपा हैं, ये ही महाविद्या, महामाया, पूर्णा तथा शाश्वत प्रकृतिरूपा हैं। अल्पभाग्य वाले प्राणियों के लिए विश्वेश्वरी कल्याणी, भगवती की आराधना कठिन है। वेदजननी, विशाल नयना जगदम्बा सबकी ईश्वरी हैं। हरिओम मंदिर प्रांगण पर लबाना समाज द्वारा वृहद स्तर पर चल रही देवी कथा में प्रतिदिन हजारों श्रद्घालु श्रवण लाभ ले रहे हैं। आयोजन समिति द्वारा प्रतिदिन भंडारा भी आयोजित किया जा रहा है। भजनों पर श्रद्घालु देर तक थिरकते रहते हैं। छठे दिन कथा में उपस्थित समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन ने इस आयोजन के लिए इक्यावन हजार रु. आयोजन समिति को दिए।