गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. झाबुआ
Written By Naidunia
Last Modified: झाबुआ , शनिवार, 7 जनवरी 2012 (00:49 IST)

पंचायत सचिवों ने रैली निकालकर ज्ञापन दिया

पंचायत सचिवों ने रैली निकालकर ज्ञापन दिया -
थांदला नगर व मेघनगर जनपद पंचायत क्षेत्र से संबद्ध पंचायतों के सचिवों ने थांदला में शनिवार को रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्री माँगों का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी प्रहलाद अमरचिया को दिया। रैली का नेतृत्व मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संघ की झाबुआ शाखा के उपाध्यक्ष रामचंद्र मालीवाड ने किया। श्री मालीवाड ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश का एक-एक पंचायत सचिव प्रदेश के 23 विभागों व केंद्र सरकार की मनरेगा जैसी योजनाओं का कार्य मैदान में रहकर करता है। एक-एक ग्राम पंचायत क्षेत्र 10 से 15 किलोमीटर तक फैला रहता है। इसके अलावा उसे तमाम बैठकों व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि में भी उपस्थित रहना पड़ता है। इतनी जिम्मेदारी के बाद उसे मात्र 2250 रुपए वेतन दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों का वेतन कम से कम 15000 रुपए प्रतिमाह होना चाहिए।


उन्होंने पंचायत सचिवों के परिवारों को अनुकम्पा नियुक्ति, पेंशन, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आवास, शासकीय व्यय पर कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने व पंचायत सचिवों के लिए समूह बीमा योजना लागे करने की माँग भी ज्ञापन के माध्यम से करने की जानकारी पत्रकारों को दी।