शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. जबलपुर
Written By Naidunia
Last Modified: जबलपुर , शनिवार, 7 जनवरी 2012 (08:35 IST)

डिफाल्टर कंपनी से वसूले 40 करोड़

डिफाल्टर कंपनी से वसूले 40 करोड़ -
संभवतः यह पहला मौका है जब पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ठेके पर काम करने वाली एक निजी कंपनी से 40 करोड़ रुपये की वसूली की। निजी कंपनी पर समय पर काम न करने का आरोप था।


जानकारी के अनुसार पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत रीवा और पन्ना में काम करने का ठेका हैदराबाद की एक कंपनी आईसीएसए को दिया था। इस कंपनी को योजना के तहत रीवा में लगभग एक सौ करोड़ रुपये से और पन्ना में लगभग तीस करोड़ रुपये से सघन विद्युतीकरण का काम करना था। निजी कंपनी को अपना काम मार्च तक पूरा कर लेना था। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने न तो समय पर काम पूरा किया और न ही उसमें गुणवत्ता का ख्याल रखा। इसके कारण पहले कंपनी को नोटिस दिया गया लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने और काम के प्रति उसके द्वारा कोई उत्साह न दिखाए जाने पर पहले उसे ब्लैक लिस्टेड किया गया, बाद में निजी कंपनी द्वारा दी गई लगभग 40 करोड़ की गारंटी को भी सीज कर दिया गया। विगत दिवस कंपनी प्रबंधन ने मुख्यालय में पदस्थ एक एई को हैदराबाद भेजकर 40 करोड़ रुपये की डीडी पूर्व क्षेत्र कंपनी के नाम करा कर लाने भेजा। उक्त अधिकारी ने ये राशि लाकर कंपनी के खाते में जमा करा दी है। इस बात की पुष्टि पूर्व क्षेत्र कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने की है।