शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. इंदौर
Written By Naidunia
Last Modified: इंदौर , सोमवार, 5 मार्च 2012 (12:39 IST)

स्वर्गवासी और सेवानिवृत्त शिक्षक भी परीक्षा की ड्यूटी में !

स्वर्गवासी और सेवानिवृत्त शिक्षक भी परीक्षा की ड्यूटी में ! -
माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं में लगी शिक्षकों की ड्यूटी में रोज विभाग के नए नए कारनामे उजागर हो रहे है। वर्षो पहले स्वर्गवासी हो चुके और सेवानिवृत्त होकर घर पर आराम कर रहे शिक्षकों की भी परीक्षा केन्द्रों पर बतौर पर्यवेक्षक ड्यूटी के आदेश दिए गए है। यहाँ तक की आजीवन कारावास की सजा काट रहे शिक्षक का भी सूची में नाम शामिल है। आदेश के मुताबिक उस नाम के शिक्षक केन्द्र पर नहीं पहुँचने पर बकायदा अनुपस्थिति भी परीक्षा कार्यालय में भेजी जा रही है।


प्राथमिक स्कूल नंदानगर के मातादिन कैथवास को दिवंगत हुए दो साल हो गए लेकिन उनकी ड्यूटी डकाच्या के केन्द्र पर लगी है। उर्दू स्कूल खजराना के फहीम सिराजी की मृत्यु एक वर्ष पहले हुई थी, इनक नाम गुजराती कन्या स्कूल में पर्यवेक्षक के लिए पहुँचा। इधर एक ओमप्रकाश इनानी नामक शिक्षक तो पिछले 5 पाँर्चो से हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है लेकिन उसका नाम भी अब तक सूची में होकर ड्यूटी के लिए गया। वर्षा वर्मा व रामप्रसाद शर्मा भी खजराना संकुल से सेवानिवृत्त हो चुके है लेकिन कस्तुरबाग्राम में ड्यूटी के लिए नाम गए है। इससे लगता है कि विभाग के पास सेवा में रहते हुए दिवंगत हो चुके और सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों के नाम सूची से विलोपित करने का समय नहीं है। विभाग ने ऐसे शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगा दी जो अस्तित्व में नहीं है। शिक्षकों की सूची को अपडेट किए बिना ही केन्द्राध्यक्षों के पास नाम भेज दिए। केन्द्राध्यक्षों ने भी उक्त शिक्षकों के नाम संबंधित संकुलों में बताने पर वे चौंक गए।