गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. इंदौर
Written By Naidunia
Last Modified: इंदौर , मंगलवार, 3 अप्रैल 2012 (12:55 IST)

कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को राहत

कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को राहत -
उच्चशिक्षा विभाग द्वारा जारी नए अकादमिक कैलेंडर से छात्र खुश हो सकते हैं। विभाग ने सेमेस्टर के बोझ में दबे विद्यार्थियों के लिए छुट्टी का कार्यक्रम भी घोषित किया है। कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष छात्रों को कुल देढ़ महीने की छुट्टियां मिल सकेगीे।


विभाग के अनुसार अकादमिक वर्ष के पहले सेमेस्टर के पूरा होने के बाद 15 दिन का सेमेस्टर ब्रेक रहेगा। दूसरे सेमेस्टर के पूर्ण होने के बाद एक महीने के सेमेस्टर ब्रेक का प्रावधान है। इस लिहाज से कॉलेज के छात्रों को हर वर्ष देढ़ महीने की छुट्टी मिल सकेगी। ताजा स्थिति में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद छात्र सेमेस्टर ब्रेक का लाभ ही नहीं उठा सके हैं। दरअसल पहले प्रवेश और फिर परीक्षा लेट होने के चलते सेमेस्टर ब्रेक ही खत्म कर दिया गया था। नए सत्र से विभाग ने प्रवेश और परीक्षा की मियाद भी तय कर दी है। यदि कैलेंडर पर अमल हुआ तो छात्र सेमेस्टर के बीच थोड़ा सुस्ता सकेंगे।