बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. इंदौर
Written By Naidunia
Last Modified: इंदौर , गुरुवार, 22 मार्च 2012 (13:13 IST)

30 मार्च का पर्चा 9 अप्रैल को

30 मार्च का पर्चा 9 अप्रैल को -
राज्य शिक्षा केन्द्र ने पहली से आठवीं तक की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र व समय में कुछ बदलाव कर अपनी गलती को सुधारा है। 30 मार्च को होने वाला आठवीं कक्षा का पर्चा अब 9 अप्रैल को होगा। साथ ही पाँचवी व आठवीं की परीक्षाओं का समय सुबह 7 बजे से बढ़ाकर 8 बजे व शेष कक्षाओं की परीक्षा का समय 11 बजे से बढ़ाकर 11.30 बजे से कर दिया है।


उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा घोषित प्राथमिक व माध्यमिक कक्षाओं के टाइम टेबल पर शुरू से ही सवाल उठ रहे थे। 'नईदुनिया' द्वारा 30 मार्च को बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ आठवीं कक्षा का प्रश्नपत्र होने की खबर को प्रकाशित कर परीक्षा में आने वाली समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद राज्य शिक्षा केन्द्र ने टाइम टेबल में कुछ बदलाव किए। 30 मार्च को दसवीं कक्षा का भी प्रश्नपत्र होना है तो प्राथमिक-माध्यमिक स्कूलों के अधिकांश शिक्षक बोर्ड परीक्षा में बतौर पर्यवेक्षक चले जाएँगे। सुबह 7 बजे भी परीक्षा का समय रखने का विरोध होने से परीक्षा का समय भी आगे बढ़ाना पड़ा। शिक्षकों का कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के शिक्षकों को तो सुबह 5 बजे से घर से निकलना पड़ेगा और इतनी सुबह गाँव तक जाने के लिए कोई साधन मिलना मुश्किल है। शेष सभी परीक्षाओं की तिथियाँ निर्धारित टाईम टेबल के अनुसार ही रहेंगी।