शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. ग्वालियर
Written By Naidunia
Last Modified: ग्वालियर , बुधवार, 8 फ़रवरी 2012 (15:31 IST)

दो पत्नियों के विवाद में उलझी पुलिस

दो पत्नियों के विवाद में उलझी पुलिस -
तिघरा क्षेत्र में मिली लाश मुरैना के रहने वाले वकील की निकली। हत्या के पीछे वजह पुलिस उसकी दो शादियों को मान रही है। आखिरकार उसकी लाश देने के लिए भी पुलिस को काफी नियम-कानून की किताबें देखना पड़ीं।


तिघरा थाना क्षेत्र में बीती 25 जनवरी को टीन का पुरा गांव के पास रास्ते के किनारे एक वृद्ध की लावारिस हाल में लाश मिली थी। पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक के सिर में नुकीले हथियार से वार का निशान है। पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेजकर शव की शिनाख्ती के प्रयास तेज कर दिए। इस बीच बीते रोज पुलिस शव की शिनाख्त के लिए मुरैना कोतवाली भी पहुंची। यहां मालूम हुआ कि बीती 26 जनवरी को सदर बाजार मुरैना में रहने वाले सुनील शर्मा ने अपने पिता एडवोकेट जगदीश शर्मा (60) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लाश का हुलिया जब मिलाया तो वह वकील की ही निकली। पड़ताल में मालूम हुआ कि वह बीती 21 जनवरी से लापता था। आखिरी बार रात को 8.30 बजे उसकी भोपाल में रहने वाली कथित पत्नी सीमा शर्मा से मोबाइल से बात हुई थी। वहीं उसकी एक और पत्नी मुरैना में परिवार के साथ रहती है। मंगलवार को लाश लेने के लिए सुनील ग्वालियर पहुंचा। जबकि पुलिस को दो शादियों की भनक लगते ही वह लाश देने में सुनील को आनाकानी करने लगी। आखिरकार भोपाल से सीमा शर्मा की सहमति देने के बाद पुलिस बुधवार को लाश उनके बेटे सुनील के सुपुर्द करेगी। वहीं पुलिस अब तक हत्या की वजह तक नहीं पहुंच सकी है।