शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. ग्वालियर
Written By Naidunia
Last Modified: ग्वालियर , बुधवार, 14 मार्च 2012 (01:24 IST)

इंटरसिटी कल से खजुराहो जाएगी

इंटरसिटी कल से खजुराहो जाएगी -
उदयपुर-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस का आखिरकार 15 मार्च से खजुराहो जाना तय हो गया है। रेल प्रशासन ने मंगलवार को ट्रेन के संचालन तिथि की अधिकृत घोषणा कर दी है। इसके तहत उदयपुर इंटरसिटी अब ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सिर्फ पांच मिनट ही रुकेगी। जहां से यह फिर खजुराहो के लिए रवाना हो जाएगी। इस दौरान ट्रेन को डबरा, दतिया, झांसी, मऊरानीपुर आदि रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।


इधर जोनल रेल प्रशासन की हरी झंडी के बाद झांसी मंडल रेल प्रबंधन ने उदयपुर इंटरसिटी को खजुराहो तक चलाने की तैयारी तेज कर दी है। इसके तहत ट्रेन के लिए जयपुर से मंगाए गए रैक (कोचों का समूह) को आनन-फानन में फिट किया गया। झांसी मंडल रेल प्रबंधन ने यह तेजी उस समय दिखाई है, जब ट्रेन के संचालन की अंतिम तिथि पर मुहर लगा दी गई। साथ ही हर हाल में ट्रेन को निर्धारित तिथि से चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। यहां बता दें कि पिछले रेल बजट में ही उदयपुर इंटरसिटी को ग्वालियर से विस्तार देते हुए खजुराहो तक चलाए जाने की घोषणा की गई थी।