शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. धार
Written By Naidunia
Last Modified: धार , सोमवार, 5 दिसंबर 2011 (09:56 IST)

सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से राहत

सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से राहत -
जिले बीओटी योजना के तहत बन रहे सरदारपुर-भैसोला मार्ग 2 लेन होने से क्षेत्र के लोगों में राहत है। इस 43 किलोमीटर मार्ग पर 60 पुल-पुलियाएँ बनेंगे। इसकी चौड़ाई 7 मीटर होगी। इसके तहत 13 किमी के बायपास भी होंगे।


उल्लेखनीय है कि सड़क निर्माण कंपनी ने निर्धारित समय के चार महीने पहले निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। 84 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क इस क्षेत्र में वरदान साबित होगी। अधिकांश पुल-पुलियाएँ बनकर तैयार हो गई है। करीबन 11 किमी डामरीकरण भी हो चुका। क्षेत्र की लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मार्ग के पूर्ण होने पर वाहनों का आवागमन बढ़ जाएगा। जिससे व्यापार-व्यवसाय बढेगा।


2 वर्ष में कार्य पूरा कर लेंगे

निर्माण कंपनी के ठेकेदार का कहना हैं कि 3 माह में सारे पुल-पुलियाएँ बना दी जाएँगी। लाबरिया-राजोद के बीच डामरीकरण कर दिया जाएगा। संभवतः दो वर्ष में निर्माण पूरा हो जाएगा। ठेकेदार और मप्र सड़क विकास निगम के बीच 13 वर्ष का करार हुआ है। दो वर्ष में मार्ग बना जाता है तो उसे 11वर्ष तक टैक्स वसूला जा सकेगा। - निप्र