गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. देवास
Written By Naidunia
Last Modified: देवास , शुक्रवार, 25 नवंबर 2011 (00:54 IST)

एटीएम भगवान भरोसे

एटीएम भगवान भरोसे -
इंदौर-उज्जैन सहित कई शहरों में आए दिन एटीएम लूटने व तोड़फोड़ की वारदातें होती रहती हैं। इन शहरों के एटीएम काउंटरों पर चौकीदार और सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद बदमाश बड़ी आसानी से घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं जबकि पुलिस प्रशासन हाथ मलता रह जाता है। इधर देवास शहर की कहानी कुछ हटकर है। यहाँ अन्य शहरों में होने वाली घटनाओं से भी सबक नहीं लिया जा रहा है। ज्यादातर एटीमएम भगवान भरोसे हैं। इन पर कोई गार्ड तैनात नहीं है और जहाँ गार्ड तैनात हैं, वे इधर-उधर बैठे नजर आते हैं।


जिला अस्पताल के ठीक सामने पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम हमेशा की तरह गुरुवार को भी बगैर गार्ड के भगवान भरोसे नजर आया। यहाँ गार्ड तो तैनात है, मगर किसी ने उसे देखा नहीं। इस वजह से कई लोग एक साथ एटीएम में घुस जाते हैं।


मोती बंगला स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम भी लावारिस है। यहाँ भी कोई गार्ड तैनात नहीं रहता। और तो और रात में भी इसकी देखरेख या रखवाली के लिए बैंक की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है।


मोती बंगला क्षेत्र में स्टेट बैंक का एटीएम भी रामभरोसे ही है जबकि सबसे ज्यादा लेनदेन यहीं पर होता है। रात में भी यहाँ लोग आते हैं, लेकिन कोई गार्ड नियुक्त नहीं किया गया है।


कोई व्यवस्था नहीं

बस स्टैंड के सामने सेंट्रल बैंक के एटीएम पर भी गार्ड की तैनाती नहीं की गई है। चूँकि यह बस स्टैंड के बिलकुल करीब है, इसलिए यहाँ पर बड़ी संख्या में बाहरी लोग भी आते हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से भी यहाँ कोई व्यवस्था नहीं की गई है।


झड़प भी होती है

शहर के अधिकांश एटीएम पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने या गार्ड की तैनाती के बिना लोग मनमर्जी से अंदर जाते हैं। एक साथ तीन-तीन चार-चार लोग अंदर खड़े रहते हैं। यही कारण है कि कई बार उनमें झड़प भी हो जाती है।