गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. देवास
Written By Naidunia
Last Modified: देवास , गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012 (00:42 IST)

बाल कल्याण समिति ने फिर नोटिस दिया

बाल कल्याण समिति ने फिर नोटिस दिया -
गणतंत्र दिवस समारोह में नगर निगम की झाँकी में पहली कक्षा के बच्चे को ठंडे पानी से नहलाने का मामला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। इस सबंध में बाल कल्याण समिति ने नगर निगम प्रशासन को फिर से मामले की जाँच के लिए एक नोटिस जारी किया है। समिति ने बाल कल्याण अधिकारी को बच्चे की सुरक्षा के साथ ही उसकी दिनचर्या का ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए हैं। बाल कल्याण समिति ने नोटिस में उल्लेख किया है कि चूँकि बच्चे का पता मिल गया है, इसलिए इस मामले की जाँच कर निगम जल्द से जल्द अपना जवाब दे। घटना के पाँचवें दिन जिला प्रशासन की नींद खुली। बुधवार को प्रशासन ने सनी को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। एसडीएम प्रभात काबरा ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से बच्चे के परिजन को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। परिजन के आवेदन देने पर उनका राशन कार्ड और बीपीएल कार्ड भी बनाया जाएगा। दो दिन में जवाब देंगे


'बाल कल्याण समिति द्वारा नगर निगम को दोबारा नोटिस दिया गया है। बच्चे के बारे में जानकारी माँगी गई है। हम दो-तीन दिनों में उन्हें जवाब दें देंगे।'- देवेन्द्रसिंह सेंगर, आयुक्त नगर निगम देवास