शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. बड़वानी
Written By Naidunia
Last Modified: बड़वानी , शनिवार, 7 जनवरी 2012 (00:50 IST)

टॅबलेट ऑपरेटरों का मानदेय बढ़ाने की माँग

टॅबलेट ऑपरेटरों का मानदेय बढ़ाने की माँग -
क्षेत्र में आर्थिक एवं सामाजिक जनगणना के तहत घर-घर सर्वे करने के लिए व्यामटेक कंपनी द्वारा नियुक्त टॅबलेट (पीसी) ऑपरेटरों ने शुक्रवार को कार्य नहीं किया। वे प्रति मकान सर्वे 20 रु. मानदेय की माँग कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रजनीश श्रीवास्तव एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ऑपरेटर रवींद्र गुप्ता, दीपक मालवीया, अनिल मालवीया, कृष्णा किशोर, सुनील डाबर आदि उपस्थित थे। ज्ञापन में बताया कि 28 दिसंबर से वे ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। यह कार्य 40 दिनों में करना है। प्रतिदिन 8-10 मकानों का ही सर्वे हो पाता है। कंपनी ने कहा कि कम मकानों के सर्वे होने पर प्रति सदस्य 2 रु. मानदेय दिया जाएगा। यह बहुत कम है। -निप्र