मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. बालाघाट
Written By Naidunia
Last Modified: बालाघाट , बुधवार, 11 जनवरी 2012 (11:39 IST)

चीतल के 6 शिकारी गिरफ्तार

चीतल के 6 शिकारी गिरफ्तार -
वन परिक्षेत्र के तहत रट्टा बीट में वन्य प्राणी चीतल का शिकार करने के मामले में वन विभाग के अमले ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 4 आरोपी फरार हैं।


डिप्टी रेंजर डीसी राहंगडाले के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे रट्टा बीट के जंगल में नहर किनारे कुएं से वन विभाग के अमले ने चीतल का सिर व चमड़ा बरामद किया। श्री राहंगडाले के अनुसार बिजली के करंट से चीतल का शिकार कर आरोपियों ने मांस खा लिया और सिर व चमड़ा नहर किनारे कुएं में छिपा दिया। इस मामले में ग्राम रट्टा निवासी संतलाल गौंड, भागवत लोहार, मेहतरलाल गौंड , अमर गौंड, सुखराम सहित गुड्डू गौंड को गिरफ्तार किया है। जबकि चार आरोपी गुलाब सिंह, रूपचंद, बबलू व सोया लोधी फरार हैं। आरोपियों के विरुद्घ वन अपराध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्घ किया है। वहीं आरोपी अमर सिंह के मुताबिक खेल में लगी फसल को जंगली जानवर नष्ट करते हैं। जिसे बचाने के लिए करंट बिछाया। जिसकी चपेट में आने से सोमवार को चीतल की मौत हो गई थी।