मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals

शिक्षण संस्थानों में मना मातृ-पितृ दिवस

रायपुर| Naidunia| Last Modified बुधवार, 15 फ़रवरी 2012 (13:32 IST)
वेलेंटाइन डे पर प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों में मातृ-पितृ सम्मान दिवस का मनाया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा ही उनके माता-पिता का सम्मान कराया गया। स्कूलों के अलावा छत्तीसगढ़ कॉलेज, मैक कॉलेज एवं मैट्स विवि सहित कई महाविद्यालयों ने भी कार्यक्रम आयोजित किया।


माता-पिता को भूलो नहीं : चिड़िया क्यों अपने बच्चों को पंखों में छुपाती है..., माता-पिता को भूलो नहीं..., माता-पिता है अनमोल...इन्हीं भावनाओं के साथ लक्ष्मी नारायण स्कूल में मंगलवार को मातृ-पितृ दिवस मनाया गया। इस दौरान यहाँ चित्रकला स्पर्धा भी हुई। सर्वप्रथम भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर अभिभावकों का सम्मान किया गया। विद्यार्थियों ने स्वरचित कविताओं के जरिए अभिभावकों के प्रति अपने प्रेम का बखान किया। सातवीं की टिकेश्वरी व ग्रुप, दीक्षा शुक्ला, कविता सिका ने शब्दों को कविताओं में पिरोकर प्रस्तुत किया। रजिंदर कौर ने 'माता-पिता का मोल समझे उनका सम्मान करें' शीर्षक के साथ विचार व्यक्त किए। निशा विश्वकर्मा ने 'ये तो सच है कि भगवान है' गीत पेश किया। रिया ने माँ की ममता पर कहानी सुनाई। वहीं चित्रकला स्पर्धा में स्टूडेंट्स ने इतिहास और पौराणिक कथाओं के माता-पिता पर आधारित चित्र बनाए। अंत में प्राचार्य अर्चना दीक्षित ने विद्यार्थियों को अभिभावकों के चरण स्पर्श करने का वैज्ञानिक कारण बताया।

और भी पढ़ें : वेलेंटाइन डे पर विशेष आयोजन