गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. वास्तु-फेंगशुई
  6. वास्तु बताएं, तिजोरी कहां रखवाएं
Written By WD

वास्तु बताएं, तिजोरी कहां रखवाएं

वास्तु : तिजोरी को घर में कहां रखना चाहिए

vastu Tips | वास्तु बताएं, तिजोरी कहां रखवाएं
आमतौर पर हम सभी के घर में तिजोरी होती है परंतु तिजोरी में धन की बरकत तभी होती है, जब वह वास्तु के अनुसार सही दिशा में रखी हो। आइए जानते हैं कि तिजोरी को घर में कहां रखना चाहिए -

शयन कक्ष में अलमारी का दरवाजा दक्षिण दिशा में नहीं खुलना चाहिए। उसी तरह तिजोरी आदि के मामले में भी इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए। अन्यथा तिजोरी में रखा माल चोरी हो सकता है।

यदि तिजोरी या अलमारी दीवार में फिक्स है, तो ऐसी स्थिति में घर में दूसरी अलमारी ले आएँ तथा कीमती सामान उसमें रखें।

दक्षिण दिशा में रखा तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुलना चाहिए।

ऐसा घर बनाएं जो कर्ज से मुक्ति दिलाएं....

FILE


1. कर्ज से बचने के लिए उत्तर व दक्षिण की दीवार बिलकुल सीधी बनवाएं। उत्तर की दीवार हलकी नीची होनी चाहिए। कोई भी कोना कटा हुआ न हो, न ही कम होना चाहिए। गलत दीवार से धन का अभाव हो जाता है। यदि कर्ज अधिक बना हुआ है और परेशान हैं तो ईशान कोण को 90 डिग्री से कम कर दें।


FILE


2. उत्तर-पूर्व भाग में भूमिगत टैंक या टंकी बनवा दें। टंकी की लम्बाई, चौड़ाई व गहराई के अनुरूप आय बढ़ेगी। उत्तर-पूर्व का तल कम से कम 2 से 3 फीट तक गहरा करवा दें।


FILE


3. दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण दिशा में भूमिगत टैंक, कुआं या नल होने पर घर में दरिद्रता का वास होता है।


FILE


4. दो भवनों के बीच घिरा हुआ भवन या भारी भवनों के बीच दबा हुआ भूखण्ड खरीदने से बचें क्योंकि दबा हुआ भूखंड गरीबी एवं कर्ज का सूचक है