बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

जीटीवी कराएगा श्रीराम के ऑनलाइन दर्शन

जीटीवी कराएगा श्रीराम के ऑनलाइन दर्शन -
PR
आज के समय में सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लोगों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बढ़ती संख्‍या को देखते हुए जीटीवी ने फेसबुक पेज पर अपने पौराणिक शो ''रामायण'' के लिए एक इनोवेटिव वर्चुअल मंदिर का अनावरण किया है।

खूबसूरती के साथ निर्मित यह मं‍दिर राम दरबार की प्रतिकृति है, जिसमें भगवान राम, लक्ष्‍मण और सीता के साथ हनुमान को दिखाया गया है। इस मंदिर की विशेष खासियत यह है कि यहां आप घंटी बजा सकते हैं, दीया जला सकते हैं, मूर्तियों पर हल्‍दी-कंकू लगा सकते हैं साथ ही आरती की थाली भी घुमा सकते हैं।

आज की भागदौड़ वाली जिंदगी के बीच स्‍मार्टफोन और नेट का उपयोग करने वाली पीढ़ी के बीच ऐसी योजना प‍रेशानियों को दूर कर जीवन को आसान बनाती है।