गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर

बालिका वधू’ की आनंदी जैसी हूँ : अविका गौर

बालिका वधू की आनन्दी

बालिका वधू’ की आनंदी जैसी हूँ : अविका गौर -
PR
आपने 'बालिका वधू' धारावाहिक में काम करने की कैसे सोची?
मैं 'बालिका वधू' के पहले कई धारावाहिकों व फिल्मों में काम कर चुकी थी। मेरी प्रतिभा को संजय वाधवा (बालिका वधू के निर्देशक) ने देखा और उन्होंने मुझे बालिका वधू के ऑडिशन के लिए बुलाया। मैं उनकी बहुत ही शुक्रगुजार हूँ कि उन्होंने मुझे अपने साथ काम करने का मौका दिया।

बालिका वधू में आपका 'आनन्दी' का किरदार आज घर-घर में लोकप्रिय हो गया है। इस धारावाहिक ने आपकी जिंदगी में क्या परिवर्तन किए?
बहुत कुछ तो नहीं परंतु अब मुझे लोग आनन्दी, नकचढी चुहिया आदि नामों से पुकारने लगे हैं।

क्या आप असली जिंदगी में आनंदी को पसंद करती हैं?
हाँ, आनंदी और अविका बहुत कुछ एक जैसे हैं। मुझे उसकी तरह ज्यादा बोलना पसंद है और मैं अपने किरदार आनंदी की तरह 'साची-साची' भी बार-बार बोलती हूँ। मैं आनंदी की तरह बहुत सारे प्रश्न भी पूछती हूँ परंतु इतने पर भी हम दोनों में एक अंतर है और वो अंतर यह है कि आनंदी शादीशुदा है और मैं नहीं।

आपके लिए आनंदी का किरदार कितना चुनौतीभरा रहा?
जैसा कि मैंने कहा है कि आनंदी और अविका दोनों एक-दूसरे से बहुत मेल खाते हैं, इसलिए मेरे लिए इस किरदार को अभिनीत करना बहुत आसान रहा।

आपका सपना क्या है?
मेरा सपना 'मिस यूनिवर्स' बनने का है। ये सब तो मेरे सपने तक पहुँचने की सीढ़ियाँ मात्र है। अब मैंने उस दिशा में काम करना भी शुरू कर दिया है।

आप अनुपम खेर और शर्मिला टैगोर के साथ फिल्म भी कर रही हैं, उनके साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा है?
यह मेरे लिए सौभाग्य है कि मुझे इतने बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। अनुपम अंकल ने तो मुझे डॉयलाग बोलने संबंधी कई टिप्स भी दिए हैं।

आप फिल्म में अपने किरदार के बारे में कुछ बताइए?
इस फिल्म का नाम 'मार्निंग वॉक' है और फिल्म में मेरे किरदार का नाम गार्गी है। मैं इस फिल्म में अनुपम अंकल और शर्मिला आंटी की पोती का किरदार निभा रही हूँ।

कोई और फिल्म, जो आप कर रही हैं?
हाँ, मैं 'पाठशाला' फिल्म में काम कर रही हूँ, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल कर रहे हैं।

यदि आपको एकता कपूर के धारावाहिक में काम करने का मौका मिले तो क्या आप करेंगी?
हाँ, क्योंकि मैंने उनके ही एक धारा‍वाहिक 'करम अपना अपना' में काम किया है।

इस इंडस्ट्री में कई बाल कलाकार हैं। क्या आपको उनसे कुछ असुरक्षा की भावना लगती है?
नहीं, मुझे कभी उनसे असुरक्षा महसूस नहीं हुई क्योंकि वो मेरे दोस्त पहले और साथी बाद में हैं।