शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. आलेख
Written By अनहद

अमिताभ : फारसी पढ़ने के बाद तेल की बिक्री...

अमिताभ : फारसी पढ़ने के बाद तेल की बिक्री... -
IFM
बहुत-से लोगों के मन में एक खटक है। खटक यह कि अमिताभ बच्चन जैसी कद्दावर शख्सियत "बिग बॉस सीजन थ्री" की होस्ट क्यों बनी? इस शो में उन्हें कमाल खान जैसे व्यक्ति का स्वागत करना पड़ा और बकाया लोग भी कमाल खान से बहुत बेहतर नहीं हैं। यह भी लोगों को चुभा कि अमिताभ ने राखी सावंत की माँ जया सावंत का भी स्वागत किया। राखी खुद अमिताभ के सामने कुछ नहीं है। उनकी माँ तो और भी दूर की चीज हो जाती हैं।

बहुत-से लोगों को अमिताभ बच्चन का पहला विज्ञापन अब तक याद है। बीपीएल इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का विज्ञापन अमिताभ की पहली एड फिल्म थी। इस विज्ञापन में अमिताभ अपनी पूरी आन-बान-शान के साथ मौजूद हैं। विज्ञापन की कॉपी लिखते समय अमिताभ के कद का पूरा ध्यान रखा गया था। इसमें अमिताभ कहते हैं कि "मुझसे कुछ लोगों ने कहा कि बीपीएल का सामान बढ़िया होता है, आप इसकी सिफारिश लोगों से कीजिए। मैंने खुद इन सामानों को वापर कर देखा है और अब मैं कह सकता हूँ कि हाँ वे बढ़िया हैं।"

अपने पहले विज्ञापन में अमिताभ के मन में एक झिझक थी कि क्या मैं वाकई अच्छे माल का विज्ञापन कर रहा हूँ। कहीं ऐसा तो नहीं कि मुझसे प्रभावित होकर लोग कुछ खरीद लें और बाद में पछताएँ और मुझे कोसें। उस दौरान अमिताभ पर कर्ज था। उनकी कंपनी एबीसीएल उन्हें भरपूर घाटा पहुँचाकर बंद हो चुकी थी। अमिताभ ने फिर से काम करना ही इसलिए शुरू किया था कि वे कर्ज चुका सकें।

पुराना कर्ज कब का चुक गया है। अब पैसों की कहीं से कहीं तक कोई कमी नहीं है। अमिताभ ने खुद को बदल लिया है। अब वे किसी भी चीज का विज्ञापन कर सकते हैं। भले ही बेची जाने वाली चीज उनके व्यक्तित्व से मेल नहीं खाती हो। महँगी गाड़ी, सूट, घड़ी, परफ्यूम... इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद तक तो ठीक हैं, पर अमिताभ को तेल बेचने से भी गुरेज नहीं है। कर्ज चुकाने के बाद वाले अमिताभ खुद एक उत्पाद हो गए हैं। उनका कहना है कि जब तक मुझमें ताकत है, जब तक मेरी माँग है मैं "काम" क्यों न करूँ?

खोपड़ी ठंडा करने वाले तेल का विज्ञापन पहले गोविंदा ने किया था। इस विज्ञापन से गोविंदा का व्यक्तित्व मेल खाता है। विज्ञापन के बाद जब तेल की बिक्री और मुनाफा कई सौ गुना बढ़ गया तो तेल वाले ने शाहरुख और अमिताभ को पकड़ लिया। बिग बॉस की होस्ट के रूप में शिल्पा शेट्टी ही ठीक थीं। अब अमिताभ सिर्फ शुक्रवार को दिखेंगे। बकाया सात दिन शायद शो फीका लगे। प्रोफेशनलिज्म के इस दौर में सब कुछ बेचा जा सकता है, बिग बॉस भी।