शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मासहद (ईरान) , रविवार, 8 मई 2011 (16:35 IST)

हरिकृष्णा ने जुमाबायेव को हराया

हरिकृष्णा ने जुमाबायेव को हराया -
ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व जूनियर शतरंज चैंपियन पी. हरिकृष्णा ने एशियाई एकल शतरंज चैंपियनशिप के पांचवें दौर में यहां कजाखस्तान के रिनात जुमाबायेव को हरा दिया। इस जीत के साथ हरिकृष्णा खिताब हासिल करने की दौड़ में बने हुए हैं।

हरिकृष्णा अगली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के प्रबल दावेदार हैं लेकिन इसके लिए उन्हें आगामी चार दौर में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखना होगा।

चीन के युवा ग्रैंडमास्टर यू यांग्झी ने अपने हमवतन बू शियांग्झी को हराकर एकल बढ़त हासिल कर ली। यांग्झी के संभावित पांच में से साढे चार अंक हैं और हरिकृष्णा चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

अन्य भारतीय खिलाड़ी परिमार्जन नेगी ने दूसरी वरीयता प्राप्त कृष्णन शशिकिरण के साथ ड्रॉ खेला और वह साढे़ तीन अंक के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। शशिकिरण और कई बार के राष्ट्रीय चैंपियन सूर्यशेखर गांगुली के भी इतने ही अंक हैं।

महिला वर्ग में डी हरिका ने वापसी करते हुए उज्बेकिस्तान की नफीसा मुमिननोवा पर शानदार जीत दर्ज की। (भाषा)