बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सेरेना और इवानोविच डब्ल्यूटीए से हटी

सेरेना और इवानोविच डब्ल्यूटीए से हटी -
विश्व की नंबर तीन खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और चौथी रैकिंग की एना इवानोविच शुक्रवार को डब्ल्यूटीए टेनिस चैंपियनशिप से हट गईं।

सेरेना पेट की माँसपेशियों में खिचाव के कारण इस चैंपियनशिप से हटी हैं, जबकि इवानोविच वायरल की वजह से हटी हैं। सेरेना गत वर्ष भी इस चैंपियनशिप से हटी थी। अमेरि‍का की सेरेना को गुरुवार को अपनी बहन वीनस से पराजय का सामना करना पड़ा। वे अपने आखिरी दो सेट में मात्र एक गेम जीत पाई थीं।

सेरेना ने कहा कि मुझे अपने होटल में पेट में कुछ परेशानी महसूस हो रही थी। मैंने सर्विस भी सही नहीं तरीके से नहीं की थी और काफी डबल फाल्ट किए थे। मैं जब सोकर उठी थी तब मुझे कुछ दर्द महसूस हो रहा था, इसलिए मैंने हटने का फैसला किया।

रूस की दिनारा सफीना को हराने और वीनस से हारने के बाद सेरेना को अंतिम चार में पहुँचने के लिए शुक्रवार को ओलम्पिक चैंपियन एलेना देमेनतिएवा को हराने की जरूरत थी। लेकिन अब देमेनतिएवा अमेरि‍का वीनस के साथ मैरून ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुँच गई हैं, जबकि येलेना यांकोविच और वेरा ज्वोनारेवा व्हाइट ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुँची हैं।

रूस की ज्वोनारेवा ने शुक्रवार को विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया की यांकोविच को 2-6, 6-3, 6-4 से हराया और अपने ग्रुप में अपराजित रही। यांकोविच को अपने पहले दो मैच जीतने के बाद तीसरे मैच में पराजय का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में ज्वोनारेवा का मुकाबला देमेनतिएवा से और यांकोविच का मुकाबला वीनस से होगा।