मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सानिया ‍मिर्जा 14 स्थान चढ़ी

सानिया ‍मिर्जा 14 स्थान चढ़ी -
FILE
भारतीय टेनिस तारिका सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में 14 स्थान की लंबी छलांग लगाकर फिर से शीर्ष 100 खिलाड़ियों में शामिल होने के करीब पहुँच गई हैं लेकिन इसके ठीक उलट एटीपी रैंकिंग में सोमदेव देववर्मन 14 स्थान फिसलकर चोटी के 100 खिलाड़ियों की सूची से बाहर होने की कगार पर खड़े हो गए हैं।

सानिया दुबई ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज करने के कारण महिला एकल में अब 628 रेटिंग अंक के साथ 106वें स्थान पर पहुँच गयी हैं। युगल में भी उनकी रैंकिंग में दो पायदान का सुधार हुआ है, जिसमें वह 1598 अंक लेकर 53वें स्थान पर काबिज हो गई हैं।

उधर एटीपी रैंकिंग में सोमदेव को करारा झटका लगा है और वह 14 स्थान नीचे 93वें स्थान पर खिसक गए हैं। सोमदेव के 555 रेटिंग अंक हैं।

युगल रैंकिंग में महेश भूपति पहले की तरह पाँचवें और लिएंडर पेस सातवें स्थान पर बने हुए हैं लेकिन रोहन बोपन्ना एक पायदान नीचे 19वें स्थान पर खिसक गए हैं। (भाषा)