बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

साइना नेहवाल को बहाना पड़ा पसीना

साइना नेहवाल को बहाना पड़ा पसीना -
FILE
भारतीय स्टार और चौथी वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल को थाईलैंड की क्वालीफायर सपश्री तेरातानाचई को आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले राउंड में हराने के लिए तीन गेमों तक जूझना पड़ा। साइना ने 21-11, 13-21, 21-13 से जीत हासिल कर दूसरे दौर में जगह बना ली।

भारत की शीर्ष जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में स्थान बना लिया जबकि पीवी सिंधु ने महिला एकल के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई कर लिया।

साइना का पहले राउंड में मुकाबला एक क्वालीफायर से था लेकिन भारतीय स्टार को यह मैच जीतने के लिए 58 मिनट तक जूझना पड़ा। साइना ने पहला गेम बड़ी आसानी से 21-11 से जीत लिया लेकिन थाई खिलाड़ी ने साइना को दूसरे गेम में चौंका दिया लेकिन निर्णायक गेम में साइना ने संभलते हुए सपश्री को फिर कोई मौका नहीं दिया।

सानिया ने मैच 17 स्मैश विनर और 17 नेट विनर मारे। पहले गेम में तो साइना ने शुरुआत से लेकर अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखी। साइना ने 16-10 से आगे होने के बाद लगातार चार अंक जीते और फिर यह गेम 21-11 पर समाप्त कर दिया।

दूसरे गेम में सपश्री ने अप्रत्याशित रूप से 8-5 की बढ़त बना ली। साइना ने फिर 9-9 पर बराबरी हासिल की लेकिन थाई खिलाड़ी ने 14-10 से आगे होने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और यह गेम 21-13 से जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली।

निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ी 5-5 की बराबरी पर थे लेकिन फिर साइना ने लगातार पांच अंक बटोरते हुए 10-5 से मजबूत बढ़त बनाई और सपश्री को वापसी करने का मौका नहीं दिया। साइना ने 18-13 से आगे होने के बाद लगातार तीन अंक लेते हुए मैच 58 मिनट में समाप्त कर दिया।

इससे पहले ज्वाला और पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया की अगस्टीन एनेक फेनिया और नित्या कृषंदा माहेश्वरी की जोड़ी को 34 मिनट में 21-16, 21-16 से पराजित करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली। भारतीय जोड़ी ने मुकाबले में 12 स्मैश विनर और दस नेट विनर जड़ते हुए जीत अपने नाम की।

भारतीय जोड़ी ने पहला दौर तो आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरे दौर में उन्हें दूसरी सीड चीनी जोड़ी के साथ मुश्किल मुकाबला खेलना होगा। दूसरी सीड तियांग किंग और झाओ युनलेई की जोड़ी ने पहले राउंड में मलेशिया की चिन एई हुई और वोंग पेई ती को 36 मिनट में 21-17, 21-14 से हराया।

सिंधु ने मंगलवार को क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के पहले राउंड में अमेरिका की वांग रेना को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-14 से शिकस्त दी और फिर इंडोनेशिया की फानेत्री लिंडावेनी को 21-14, 21-18 से हराकर मुख्य दौर का टिकट कटा लिया। मुख्य दौर के पहले दौर में सिंधु का मुकाबला चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से होगा।

लेकिन सौरभ वर्मा को क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में चीनी ताइपे के यी सुएह सुआन ने कडे मुकाबले में 22-20, 20-22 , 21-16 से हरा दिया। भारतीय खिलाड़ी ने 59 मिनट तक चले इस मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह चीनी ताइपे के खिलाड़ी की तेजी से पार नहीं पा सके।

आरएमवी गुरसाईदत्त हालांकि पहले मैच में रूस के इवानोव व्लादीमीर को 21-19, 21-17 से हराने में सफल रहे लेकिन फाइनल राउंड में उन्हें मलेशिया के चोंग वेई फेंग के हाथों 21-16, 20-22, 21-8 से हार का सामना करना पड़ा। (वार्ता)