गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 30 अक्टूबर 2010 (15:30 IST)

साइना, गगन के साथ सफर को उत्साहित वाणी

साइना, गगन के साथ सफर को उत्साहित वाणी -
चीन के ग्वांगझू में होने वाले 16वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय गोल्फ टीम में चुनी गई। 16 वर्षीय वाणी कपूर ने कहा है कि वह राष्ट्रमंडल खेलों के ब्रांड दूत साइना नेहवाल और गगन नारंग जैसे स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी वाले भारतीय दल का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं।

नवंबर में होने वाले एशियाड के लिए चयनित वाणी ने कहा कि मैं साइना और गगन के साथ एशियाड के लिए चीन जाने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ। इन खिलाड़ियों ने हाल में भारतीय खेल जगत में नई किस्म की लहर पैदा की है और काफी लोकप्रिय हुए हैं।

देश की शीर्ष एमेच्योर गोल्फर वाणी ने बताया कि वह सायना की प्रशंसक हैं और पिछले पखवाड़े में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान उन्होंने सायना के मैच स्टेडियम जाकर देखे थे।

उन्होंने कहा 'मुझे बैडमिंटन बहुत अच्छा लगता है। मैंने सीरी फोर्ट खेल परिसर में जाकर साइना को शान के साथ सेमीफाइनल जीतते हुए देखा। मैंने पी कश्यप, ज्वाला गुट्टा और अदिति मुताटकर के मैच भी देखे। वाणी ने बताया कि वह गगन के मुकाबले देखने शूटिंग रेंज तक नहीं जा सकीं लेकिन उन्होंने टेलीविजन के जरिए उनके निशाने देखे।

वाणी ने उम्मीद जताई कि एशियाड में वह अपनी तरफ से बेहतर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि मैं अपने कोच के सहयोग से हर दिन कड़ा अभ्यास कर रही हूँ। मैंने हाल में अपने खेल में स्विंग समेत कई क्षेत्रों में बदलाव किया है। उम्मीद कर रही हूँ कि मेरा प्रदर्शन ठीक रहेगा। (वार्ता)